सिद्धार्थ ने साइना नेहवाल से मांगी माफी, कहा- 'आप हमेशा मेरी चैंपियन रहेंगी'
साउथ के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ ने बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल से अपने विवादित ट्वीट के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर साझा किया , जिसमें उन्होंने साइना के प्रति सम्मान प्रकट किया। सिद्धार्थ ने दी सफाई सिद्धार्थ ने लिखा , " प्रिय साइना , कुछ दिनों पहले आपके एक ट्वीट के जवाब में मैंने जो मजाक किया था , उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं आपसे कई मुद्दों पर असहमत हो सकता हूं , लेकिन मेरी निराशा या गुस्सा मेरे शब्दों को सही नहीं ठहरा सकता।" उन्होंने आगे कहा , " मैं जानता हूं कि मुझमें और अधिक सभ्यता होनी चाहिए थी। अगर किसी जोक को समझाने की जरूरत पड़े , तो वह शायद अच्छा जोक नहीं होता । मेरा कोई गलत इरादा नहीं था , फिर भी यदि मेरे शब्दों से आपको या किसी और को ठेस पहुंची हो , तो मैं दिल से माफी मांगता हूं ।" साइना ने की थी पीएम मोदी की सुरक्षा चूक की निंदा दरअसल , बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक को लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने ट्व...