ऐ जी ओ जी पर बच्चों संग नाचे अनिल
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर जब भी किसी मंच पर होते हैं और बात होती है दर्शकों की फरमाईश की , तब फिल्म ' राम का गाना ' ऐ जी ओ जी ' की मांग जरूर उठती है ।
लेकिन बेचाारे अनिल शायद अब एक ही गाने पर परफॉर्म करके शायद थक गए है। सही भी है, इनके खाते में न जाने कितने डांस नंबर्स हैं, लेकिन मांग इसी की होती है। अब क्या करें, ऑडियंस तो ऑडियंस ही है।
खैर, ऐसा ही हाल ही में हुआ, जब अनिल पी एंड जी के 'शिक्षा' अभियान को प्रमोट करने आए। इस दौरान उनके साथ कल्कि कोचलिन भी थीं। अब कल्कि ने बच्चों को अंग्रेजी के बोवॅल्स बोलना सिखाया, तो अनिल सर की भी तो क्लास जरूरी थी।
सो उन्होंने बच्चों से पूछा कि भई योगा , डांस या एरोबिक्स करें । बच्चों ने एक अवाज में कहा ' डांस ' । अब अनिल के डांस के गाना बजा , तो बोला नहीं भई , कोई दूसरा गाना ' ऐ जी ओ जी ' पुराना हो गया ।
इसके बाद उन्होंने माधुरी के ' वन टू थ्री ' पर जमकर ठुमके लगाए । हालांकि , दर्शकों की भारी मांग पर ' ए जी ओ जी ' पर थिरके ।
संबंधित ख़बरें
भंसाली डरे , इम्तियाज अड़े !इसके बाद उन्होंने माधुरी के ' वन टू थ्री ' पर जमकर ठुमके लगाए । हालांकि , दर्शकों की भारी मांग पर ' ए जी ओ जी ' पर थिरके ।
संबंधित ख़बरें