मेलबर्न में बॉलीवुड का चेहरा होंगी विद्या
अपनी बेहतरीन अदाकारी से बॉलीवुड में एक ख़ास मुकाम बनाने वाली विद्या बालन के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज गई है हो।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले भारतीय फ़िल्म फेस्टीवल में वे बॉलीवुड का चेहरा बनेंगी। इस मौक़े पर विद्या ने कहा कि समानता तथा प्रोत्साहन भरे प्रयासों का हमेशा समर्थन करती हूं।
फ़िल्म महोत्सव की शुरुआत 14 अगस्त से होगा और इसका समापन 27 अगस्त को होगा। इस साल फेस्टीवल का विषय 'समानता' है।
इस विषय का सुझाव भी विद्या ने ही दिया था। यह महोत्सव फिल्मकार बनने के इच्छुक लोगों को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। इस मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौक़ा मिलेगा। विद्या समानता को परिभाषित करते हुए कहती हैं कि समानता किसी भी आधार पर सकती है हो। लिंग भी और अक्षमता भी।
आपको बता दें कि विद्या चौथी बार मेलबर्न में हो रहे इस फिल्म महोत्सव का चेहरा बनने जा रही हैं। इस बारे में वे कहती है कि वे समानता की हमेशा से पक्षधर रही हैं और इस महोत्सव में भी समानता पर काफ़ी ज़ोर दिया जाता है।
संबंधित ख़बरें