'कैंसर' पर किताब लिखेंगे इमरान
अभिनेता इमरान हाशमी अब 'कैंसर' पर किताब लिखने की तैयारी में हैं. दरअसल, वर्ष 2014 में उनके चार साल के बेटे अयान को कैंसर हो गया था।
![इमरान हाशमी इमरान हाशमी अब 'कैंसर' पर किताब लिखने की तैयारी में हैं. दरअसल, वर्ष 2014 में उनके चार साल के बेटे अयान को कैंसर हो गया था.](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiW6-Gqag7QccL78-um4knmA65qmU1uEPDtOlRYJW2yrZ-JgdwMuaJSmXK0yWvnHWTmuGP6SEqMR0Lfn-41T1myLJLzGuaESmRGAgIRghL8CfqKBDAOq2nwYXYlZlXkXhyuzo1miZOQ-vcW/w400-h225-p-k-rw-no-nu/imran_hashami_cinechittha.jpg)
उस वक़्त वे बुरी तरह से टूट गए थे. हालांकि, ऐसे नाज़ुक दौर में अपने बेटे के साथ इमरान मजबूती से खड़े रहे और अाखिरकार पिता-पुत्र ने कैंसर को मात दे कर जिंदगी फतह कर ली।
जाहिर है वो वक़्त इमरान और उनकी पत्नी परवीन के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा होगा. लेकिन शायद उसी दौर ने उन्हें इस दर्द से जूझ रहे परिवरों के लिए कुछ करने को प्रेरित किया होगा।
सूत्रों की मानें तो इमरान 'कैंसर' पर किताब लिखेंगे और इस बीमारी से जूझ रहे परिवारों की मदद करेगी।