मनाली में बनेगा कंगना का आशियाना
बॉलीवुड की 'क्वीन' बनी एक्ट्रेस कंगना रानौत ने अपने लिए आशियाना बनाने के लिए जगह मुकर्रर कर ली है। मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली कंगना ने अपने घर के लिए मनाली में ही दो बीघा ज़मीन ख़रीद ली है।
इस ज़मीन ख़रीद संबंधित सभी औपचारिकताएं माता-पिता और भाई के साथ पूरी की। कंगना जब औपचारिकता के लिए वहां पहुंची, तो उन्हें किसी ने पहचाना ही नहीं,
लेकिन थोड़ी देर बाद जब लोगों ने उन्हें पहचान लिया, तो वहां भीड़ जमा होने लगी। हाल ही में आई उनकी फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में उनके दोहरी भूमिका को काफ़ी पसंद किया गया।
ग़ौरतलब हो कि उनकी 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली साल की पहली फ़िल्म थी। 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' पिछली फ़िल्म 'तनु वेड्स मनु' की सीक्वल थी।
इसके अलावा कंगना को फ़िल्म 'क्वीन' में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है।
कंगना अगली फ़िल्म 'कट्टी बट्टी' होगी, जिसमें वे इमरान ख़ान के साथ नज़र आएंगी। इसके अलावा वे शाहिद कपूर और सैफ़ अली ख़ान के साथ विशाल भारद्वाज की 'रंगून' की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाली हैं।
वहीं खबरें यह भी आ रही है कि कंगना रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकती है।