मेरी वजह से मां - बाप हुए जल्दी बूढ़े - सलमान

बॉलीवुड के दबंग ख़ान यानी सलमान ख़ान को अपने माता-पिता के वक़्त से पहले बूढ़े होने का अफ़सोस है। इस बात ज़िक्र उन्होंने अपनी आगामी फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए आयोजित साक्षात्कार के दौरान कही।

सलमान ख़ान फ़िल्म बजरंगी भाईजान के एक दृश्य में।

अफ़सोस

सलमान को अच्छा बेटा न पाने का अफ़सोस है। वो कहते हैं, "मैं अच्छा बेटा बनने की कोशिश में हूं, लेकिन शायद मैं इसमें कामयाब नहीं हो पा रहा हूं। मेरे ऊपर कई कोर्ट केस चल रहे हैं, जिसकी वजह से पूरा परिवार दुखी और चिंतित है। और इन्हीं वजहों से मेरे माता -पिता पर जल्दी ही बुढ़ापा भी आ गया। इन परिस्थितियों से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। भविष्य में जो कुछ होगा, उसके लिए हम लोग तैयार हैं। ''

रास नहीं आता प्रमोशन

बाक़ी फ़िल्म स्टारों से इतर सलमान को प्रमोशन से ऐतराज़ है। प्रमोशन के सवाल पर वे कहते हैं, '' फ़िल्म देखने या न देखने का फैसला दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए। फ़िल्म के ट्रेलर और पोस्टर देख कर फ़िल्म का अंदाज़ा लग जाता है। '' सनी देओल का उदाहरण देते हुए वे कहते हैं, '' सनी जब अपने कॅरियर के पीक पर थे, तब भी वे अपनी फ़िल्म का प्रमोशन नहीं करते थे। बिना ये सब किए भी उनकी फ़िल्में अच्छा कारोबार करती थीं। ''

नहीं जाना हॉलीवुड

बॉलीवुड के आसमान के चमकते सितारे हैं, लेकिन क्या वे भी अन्य कलाकारों की तरह हॉलीवुड में हाथ नहीं आजमाना चाहेंगे। इसके जवाब में सलमान कहते हैं, '' हम हिन्दूस्तानियों के पास भावुक दिल है, जो हॉलीवुड वालों के पास नहीं हैं। हम इमोशनल फ़िल्में बनाते हैं, जिनकी कहानी दिल को छू जाती हैं।

जबकि हॉलीवुड में 'किंग कॉन्ग', 'आयरन मैन' और 'स्पाइडर मैन' जैसे क्रिएचर्सका सहारा लिया जाता है। इन्हीं की बदौलत वे अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। ''

वो आगे कहते हैं, "उनके यहां किसी को मक़डी ने काटा है और वो स्पाइडर मैन बन जाता हैं। किसी ने अंडरवेयर बहार पहन लिया, तो वो सुपरमैन बन जाता हैं। बल्कि हिंदी सिनेमा में तो सादे कपड़े पहन कर भी आप हीरो बन जाते हैं। और उन हीरोज़ को काफ़ी मान और आदर मिलता है। ''

इसके अलावा सलमान ने 'मैरी गोल्ड' का ज़िक्र करते हुए कहा कि एक अंग्रेज़ी फ़िल्म में काम तो किया, लेकिन वो चली नहीं है। कैमरे के सामने हिंदी बोलने की आदत है, अब अंग्रेज़ी नहीं बोला जा सकता।

संबंधित ख़बरें
आगे कॉमेडी नाइट्स 'नहीं करेंगे अर्जुन