जब बिग बी को भगाया बाघों ने
बाघों के ब्रांड एम्बेसेडर को ही बाघों ने चार किलोमीटर तक भगाया। जी हां, बाघों के ब्रांड एम्बेसेडर है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ....
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पीछे एक बाघ पड़ गया था। इस बात की जानकारी ख़ुद अमिताभ ने अपने ट्विटर के जरिए अपने चाहने वालों को दी। दरअसल, यह वाकया मुंबई के बोरिवली स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क का है, जहां 4 किलोमीटर तक उस बाघ ने उनका पीछा किया।
अमिताभ अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'मुंबई शहर के बीचोंबीच 4 किलोमीटर तक बाघ ने मेरा पीछा किया ... क्या अनुभव था! इसके बारे में बाकी आगे। '
फिर अपने अगले ट्वीट में कहा, '... और जिन्हें लग रहा है कि यह किसी तरह का मज़ाक है, तो वे इंतज़ार करें, थोड़ी देर में तस्वीरें भी पोस्ट की जाएंगीं।'
इसके बाद जो उन्होंने दिखाया, वह वाकई हैरत भरा था। अमिताभ ने सोशल साइट पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा है, 'बड़ी बिल्ली (बाघ) के बेहद नज़दीक! ... और यह शहर के बीचोंबीच है। '
दरअसल, इस पार्क में वाइल्ड लाइफ वीकली सेलिब्रेशन चल रहा था, जहां अमिताभ 'टाइगर ऐंबैसडर' के रूप में वहां पहुंचे थे।
जंगल सफारी के बाद अमिताभ ने कहा कि बाघों को बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए ब्रांड एम्बेसेडर बनकर मैं खुद को मूल्यवान महसूस कर रहा हूं। यदि मेरे चेहरे या आवाज से इस अभियान को कुछ भी फायदा होता है, तो मैं इसका सकंल्प लेता हूं।
मैं पिछले 65 साल से मुंबई में हूं, लेकिन सफारी ने मुझे वह दिखाया, जो मैंने पहले कभी नहीं देखा। शहर के बीच में एक नेशनल पार्क है जो एक चमत्कार है और हमें इसे बचाना होगा।
बेहद व्यस्त अमिताभ इन दिनों बड़े और छोटे पर्दे पर अपने काम को संतुलित करने की कोशिश में जुटे हैं। छोटे पर्दे पर वह आगामी शो 'आज की रात है जिंदगी' में और बड़े पर्दे पर फ़िल्म 'वजीर' में दिखाई देंगे।
संबंधित ख़बरें
➤बाल्की की अगली फ़िल्म में भी बिग बी
संबंधित ख़बरें
➤बाल्की की अगली फ़िल्म में भी बिग बी