'मोहेनजोदारो' से 'रुस्तम' को नहीं है डर : अक्षय कुमार
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' 12 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म के साथ एक और बड़ी फिल्म भी रिलीज़ हो रही है। वो फिल्म है आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन की मुख्य भूमिका वाली 'मोहेनजोदारो'। बॉलीवुड गलियारों की ख़बरों की मानें तो 'मोहेनजोदारो' की तुलना में 'रुस्तम' को कम स्क्रीन मिली हैं। हालांकि, अक्षय की फिल्म को बॉलीवुड के दिग्गज भी प्रमोट कर रहे हैं। लेकिन दोनों मामलों में अक्षय का कहना है कि उन्होंने किसी को अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए नहीं कहा है और उनको अपनी फिल्म की कामयाबी पर पूरा यक़ीन है।
मुंबई। इस बार 12 अगस्त को बॉलीवु़ड की दो बड़ी फिल्में टकराने वाली हैं। एक तरफ अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' और वहीं दूसरी ओर ऋतिक रोशन अभिनीत 'मोहेनजोदारो' भी रिलीज़ हो रही है। लेकिन अक्षय की मानें तो वो अपनी फिल्म ‘रुस्तम' की सफलता को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था।
अक्षय ने कहा, ‘यह एक बड़ी तारीख (12 अगस्त) है। छुट्टी का दिन भी है। हम पहले देख चुके है कि दो बड़ी फिल्में एक ही समय चल सकती हैं। हम चाहते हैं कि ये दोनों ही फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें।' ‘रुस्तम' के ट्रेलर ने पहले ही सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की है।
वे आगे कहते हैं, ‘'लगान' और 'गदर' एक ही तारीख को रिलीज़ हुई थी और दोनों ने अच्छी कमाई की। मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।'
जुदा है फिल्मों की पृष्ठभूमि
'रुस्तम' एक भारतीय नौसेना अधिकारी कमांडर के.एम नानावती की असल जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के जरिए अक्षय और निर्देशक नीरज पांडे एक बार फिर साथ आए हैं। वे इससे पहले साल 2015 में आई फिल्म 'बेबी' में काम कर चुके हैं। नीरज इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। संतोष थंडियिल ने इस फिल्म का छायांकन किया है, जबकि इसका निर्देशन नवोदित टीनू सुरेश देसाई ने किया है।
वहीं दूसरी ओर ऋतिक की फिल्म 'मोहेनजोदारो' की बात करें तो यह ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म में पूजा हेगडे भी होंगी, जो इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक दोनों में से कौन सी फिल्म को पहले चुनते हैं।
'रुस्तम' को महिलाएं करेंगी पसंद
अपनी फिल्म के बारे में अक्षय कुमार का कहना है कि 'रुस्तम' को महिलाएं पसंद करेंगी और यह शादी बचाने के साथ ही तालाक होने से भी रोकेगा। अभिनेता ने कहा, 'इसका विषय अलग है। यह वास्तविक कहानी पर आधारित है और यह पहली बार है जब कोई पारसी नेवी ऑफिसर की मुख्य भूमिका निभा रहा है।'
जब उनसे पूछा गया कि इस फिल्म से वह क्या वापस लेना चाहते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं अपना यूनिफॉर्म वापस लेने जा रहा हूं।' उन्होंने कहा कि यह फिल्म शादियों को बचाएगा और तालाक लेने से लोगों को रोकेगा। यह फिल्म बेवफाई और विवाहेत्तर संबंधों पर आधारित है। जब अक्षय के किरदार को उनकी पत्नी धोखा दे रही होती है, जिसके कारण वह अपने पत्नी के प्रेमी को मार देता है।
इस मामले में दोष सिद्ध करने में मीडिया और लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिलता है। यह फिल्म साल 1959 में हुई एक नौसेना अधिकारी लालकृष्ण एम नानावटी और उनकी पत्नी के प्रेमी की हत्या के मामले पर आधारित है।
इंडस्ट्री का शुक्रिया
अक्षय की फिल्म को सलमान खान, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, सोनम कपूर और करण जौहर सभी प्रमोट कर रहे हैं। सभी ने एक स्पेशल वीडियो बना कर अपने ऑफिशियल अकाउंट से अक्षय की फिल्म को देखने की अपील की है।
इस बारे में अक्षय से सवाल करने पर कहा, 'बेहद अच्छा लगता है जब इंडस्ट्री आपका समर्थन करती है।' उन्होंने समर्थन के लिए सलमान, करण, रणवीर, सोनाक्षी और सोनम का आभार जताया। उन्होंने लोगों से इसे एक साथ देखने जाने की अपील की। साथ ही उन्होंने फैंस से भी कहा कि उन्हें इस फिल्म को देखना चाहिए।
'रुस्तम' में इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा सहित कई अन्य भी हैं।
संबंधित ख़बरें