टीआरपी के टॉप टेन रेस से बाहर ‘बिग बॉस 10’
बॉक्स ऑफिस के 'दबंग' कहे जाने वाले सलमान खान का शो टीआरपी की रेस में पिछड़ रहा है। जहां वो ‘सुल्तान’ बन कर टिकट खिड़की पर अपना पताका फहराते हैं, वहीं छोटे परदे के शो से उन्हें धोबी पछाड़ खाने को मिल रही है। बार्क के 43वें हफ्ते की रेटिंग के मुताबिक एकता की ‘नागिन’ ने सलमान की होस्टिंग वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस' को काफी पीछे छोड़ दिया है। ‘बिग बॉस’ टॉप टेन से बाहर है, लेकिन टॉप ट्वेंटी में अभी भी बरकरार है।
मुंबई। छोटे परदे का साप्ताहिक रिपोर्ट कार्ड आ चुका है। इस कार्ड में सलामान खान की होस्टिंग वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के दसवें संस्करण को काफी ख़राब रेटिंग्स मिले हैं। ख़ास बात तो यह है कि सलमान का शो टॉप टेन की लिस्ट से भी बाहर हो चुका है।
इससे पहले कभी भी इस शो के साथ ऐसा नहीं हुआ था। बहरहाल, टॉप ट्वेंटी में अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन वो भी कब तक यह तो आने वाला सप्ताह ही बताएगा।
इससे पहले कभी भी इस शो के साथ ऐसा नहीं हुआ था। बहरहाल, टॉप ट्वेंटी में अपनी जगह बनाए हुए है, लेकिन वो भी कब तक यह तो आने वाला सप्ताह ही बताएगा।
ख़ैर, आपको बता दें कि बार्क के 43वें हफ्ते की रेटिंग के मुताबिक, मौनी रॉय, अदा शर्मा और करणवीर बोहरा अभिनीत एकता कपूर का सीरियल 'नागिन 2' पहले पायदान पर है। वहीं सलमान की होस्टिंग वाला शो 'बिग बॉस' अठारहवें नंबर पर काबिज है।
कहा जा रहा था कि ‘सिलेब्रेटी वर्सेस इंडियावाले’ के नए कॉन्सेप्ट को लेकर आया यह शो इस बार लोगों को खूब पसंद आएगा। शुरुआती दिनों में ये संभावना सही साबित हुए भी दिखी। तभी तो बार्क की 42वें हफ्ते की रेटिंग में यह शो 7वें पायदान पर रहा, लेकिन 43वें हफ्ते में सलमान का यह शो 7वें पायदान से लुढ़क कर 18वें पायदान आ पहुंचा।
कहा जा रहा था कि ‘सिलेब्रेटी वर्सेस इंडियावाले’ के नए कॉन्सेप्ट को लेकर आया यह शो इस बार लोगों को खूब पसंद आएगा। शुरुआती दिनों में ये संभावना सही साबित हुए भी दिखी। तभी तो बार्क की 42वें हफ्ते की रेटिंग में यह शो 7वें पायदान पर रहा, लेकिन 43वें हफ्ते में सलमान का यह शो 7वें पायदान से लुढ़क कर 18वें पायदान आ पहुंचा।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले 'नागिन' का पहला संस्करण भी काफी पसंद किया था और इसका दूसरा संस्करण भी लोगों को काफी भा रहा है। इस धारावाहिक ने अदाकारा मौनी रॉय को एक अलग पहचान दी।
बाकी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग्स
जहां नंबर एक की कुर्सी पर ‘नागिन 2’ है, वहीं दूसरे नंबर पर कलर्स टीवी का शो ‘शक्ति एक अस्तित्व की’ ने अपनी जगह बना रखी है। तीसरे नंबर की कुर्सी पर स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये हैं मोहब्बतें’ काबिज है और चौथे नंबर पर एकता कपूर का ही ज़ी टीवी पर आने वाला शो ‘कुमकुम भाग्य’ जगह बनाए हुए है।
बाकि टेलीविज़न शो की बात करें, तो नंबर पांच पर कलर्स टीवी का ‘उड़ान’, छठवें पर स्टार प्लस का ‘साथ निभाना साथिया’, सातवें पर सब टीवी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, नंबर आठ पर सोनी का ‘सुपर डांसर’, नौ नंबर पर कलर्स का ही ‘ससुराल सिमर का’ और दसवें पर स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है।
बाकि टेलीविज़न शो की बात करें, तो नंबर पांच पर कलर्स टीवी का ‘उड़ान’, छठवें पर स्टार प्लस का ‘साथ निभाना साथिया’, सातवें पर सब टीवी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, नंबर आठ पर सोनी का ‘सुपर डांसर’, नौ नंबर पर कलर्स का ही ‘ससुराल सिमर का’ और दसवें पर स्टार प्लस का धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ है।