2017 में इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार

अभिनेता अक्षय कुमार ने साल 2017 में आने वाली अपनी फिल्मों के पोस्टर साझा किए हैं। सोशल मीडिया पर साझा किए चार पोस्टर्स के अलावा अक्षय की दो और फिल्में भी रिलीज़ होंगी। साल 2016 में अक्षय की ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रुस्तम’ आई थी, जिन्होंने टिकट खिड़की पर कमाल किया। अब देखते हैं अक्षय के लिए साल 2017 क्या लाता है।

2017 में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट : एक प्रेम कथा, 2.0, पैड मैन, नाम शबाना, क्रेक
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने साल 2016 में टिकट खिड़की पर अपना झंडा फहराया। साल की शुरुआत ‘एयरलिफ्ट’ से की और फिर अगस्त में आई ‘रुस्तम’ ने अक्षय की झोली वाह-वाही से भर दी। इस साल अक्षय की रिलीड़ तीनों फिल्मों ने टिकट खिड़की पर कमाल किया।

अब साल 2017 के लिए भी उन्होंने कमर कस ली है। सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये अक्षय ने अपनी आगामी फिल्मों की जानकारी अपने फैंस को दे दी है।

अक्षय ने अपनी आगामी फिल्मों के पोस्टर्स को साल 2017 के हैशटैग के साथ साझा किए हैं। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ उनकी पहली रिलीज़ होगी। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में लगेगी।


ग़ौरतलब है कि ‘जॉली एलएलबी 2’ साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ की सीक्वल है। जहां प्रीक्वल में अरशद वारसी, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला नज़र आए थे। वहीं सीक्वल में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी और अनु कपूर दिखाई देंगे।

उसके बाद 2 जून को भूमि पेडनेकर के साथ ‘स्वच्छ भारत अभियान’ पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ आएगी। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर भी नज़र आएंगे।


वहीं अक्षय विलेन के रूप में भी नज़र आने वाले हैं। अभिनेता रजनीकांत के साथ उनकी फिल्म ‘2.0’ में वो विलेन बने नज़र आएंगे। शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक के किरदार में दिखेंगे। यह फिल्म दिवाली रिलीज़ होगी।


इसके अलावा अक्षय की चौथी फिल्म ‘पैड मैन’ हौगी। इस फिल्म को अरुणाचलम मुरुगनाथम की बायोपिक कहा जा रहा है।

फिल्म की थीम सेनिटरी नेपकीन होगी। इसके पहले अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ नाम की एक किताब लिखी थी। यह किताब एक ऐसे आदमी की ज़िंदगी पर आधारित थी, जिसने बहुत सस्ते दाम की सेनिटरी पैड मशीन बनाई थी। 

यहां तक कि ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट करके बताया कि फिल्म उनकी किताब पर आधारित है और फिल्म की स्क्रिप्टेट आर बाल्की ने किया है। साथ ही बाल्की ही फिल्म का निर्देशन भी करेंगे।

इन फिल्मों के अलावा अक्षय ‘पिंक’ फेम अदाकारा तापसी पन्नू के साथ ‘नाम शबाना’ और नीरज के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘क्रेक’ में भी नज़र आएंगे।

संबंधित ख़बरें

आगे 2017 में कपिल देंगे दो नए कॉमेडी शो की सौगात