तापसी के ‘रनिंग शादी डॉट कॉम’ का ट्रेलर हुआ आउट
साल 2016 में आई फिल्म ‘पिंक’ में जानदार अदाकारी दिखाने वाली अदाकारा तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म में मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाई देने वाली हैं। तापसी की इस फिल्म का निर्माण भी शूजीत सरकार ने ही किया है। फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया गया है, जो काफी मज़ेदार है।
मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम' का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी तापसी ने शेयर किया था।
फिल्म का ट्रेलर काफी मज़ेदार है। तापसी की भूमिका भी काफी दिलचस्प लग रही है। साथ ही फिल्म का प्लॉट भी हट कर है। तापसी के टविटर हैंडल पर इसका ट्रेलर पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है, ‘आ गए हैं शादी वाले, भगाने वाले!’
This is it. Film that made me fall in love with my job and got me the honour of playing Minal Arora @running_shaadi https://t.co/2PLzso1kFL— taapsee pannu (@taapsee) January 5, 2017
इस फिल्म के पोस्टर में रनिंग शादी का एक कार ऐड दिया गया है। कार के पीछे 'भगायेंगे HUM, निभायेंगे APP' टैग लाइन लिखी है। वहीं फर्स्ट लुक में तापसी अपने दो दोस्तों के साथ स्कूटी चलाती हुई फनी मूड में नजर आ रही हैं।
तापसी पन्नू और अमित साध की इस फिल्म का निर्देशन अमित रॉय ने किया है। यह फिल्म इस साल तीन फरवरी को रिलीज़ होगी।
बैक-टू-बैक फिल्में आएंगी तापसी की
साल 2017 तापसी के लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इन दो महीनों में तापसी की तीन फिल्में रिलीज़ होंगी। अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी तापसी से फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं।
उनकी पहली फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम', जो 3 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी। उसके बाद उनकी धर्मा प्रोडक्शन की महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ आएंगी। राणा डग्गुबती अभिनीत यह फिल्म भारत की पहली अंडर वाटर वार फिल्म है, जिसे पानी के भीतर ही फिल्माया गया है।
उनकी पहली फिल्म 'रनिंग शादी डॉट कॉम', जो 3 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी। उसके बाद उनकी धर्मा प्रोडक्शन की महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ आएंगी। राणा डग्गुबती अभिनीत यह फिल्म भारत की पहली अंडर वाटर वार फिल्म है, जिसे पानी के भीतर ही फिल्माया गया है।
फिर 31 मार्च को निर्माता-निर्देशक नीरज पांडेय की ‘नाम शबाना’ रिलीज़ होगी। इस फिल्म में तापसी के साथ अक्षय कुमार नज़र आएंगे। हालांकि, इस फिल्म में अक्षय कुमार मेहमान भूमिका में हैं, लेकिन उनका किरदार काफी महत्त्वपूर्ण है।
इसके अलावा तापसी फिल्ममेकर डेविड धवन की फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में भी वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
संबंधित ख़बरें