अब फरीदा जलाल को कहना पड़ा कि वो भली-चंगी हैं
इन दिनों सोशल मीडिया सितारों के जी का जंजाल ही बनता जा रहा है। हर कुछ दिन में किसी सितारे की मौत की झूठी ख़बर वायरल होती है और उस बेचारे सितारे को एक स्टेटमेंट जारी करना पड़ता है, ‘अभी वो ज़िंदा है’। अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, कादर खान, हनी सिंह के बाद अब फरीदा जलाल के निधन की झूठी ख़बर वायरल हुई थी, जिस पर फरीदा को स्टेटमेंट जारी करना पड़ा।
मुंबई। अचानक वरिष्ठ अदाकारा फरीदा जलाल सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी। उनके निधन की झूठी ख़बर वायरल हो रही थी, जिसके बाद रविवार को इन अफवाहों को शांत करने के लिए फरीदा ने एक स्टेटमेंट जारी किया।
फरीदा ने अपने मैनेजर हिमांशु के जरिये एक स्टेटमेंट जारी किया। इस स्टेटमेंट में हिमांशु ने लिखा, ‘अभी-भी फरीदा जी से फोन पर बात हुए है। वो एकदम भली-चंगी हैं।’
वहीं स्टेटमेंट में फरीदा जलाल ने कहा, ‘पता नहीं क्यों लोग इस तरह ही अफवाहें फैलाते हैं।’ बता दें कि फेसबुक पर फरीदा जलाल के निधन की अफवाह तब फैलने लगी जब एक फेसबुक पेज ने उनकी तस्वीर लगाते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया।
फरीदा जलाल ने कहा कि शुरू में तो इस पर मैंने ध्यान ही नहीं दिया, लेकिन जब इस ख़बर को लेकर मेरे पास फोन आने लगे, तो मैं परेशान हो गई।
पहले तो इस अफवाह पर मुझे हंसी आई, लेकिन पिछले आधे घंटे से मेरे फोन की लगातार बजती घंटी से मैं परेशान हो गई हूं। फोन उठाने पर सब एक ही सवाल कर रहे हैं और मैं काफी परेशा हो गई हूं।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन, कादर खान और दिलीप कुमार के बारे में भी इस तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। बीते साल जब दिलीप कुमार अस्पताल में चेकअप के लिए गए थे, तो उनके निधन की ख़बरें बनी थी, जिसके बाद उनकी पत्नी और अदाकारा शायरा बानो ने एक बयान जारी कर कहा थी कि वो ठीक हैं।
मामला सिर्फ बॉलीवुड का ही नहीं है, हॉलीवुड के सितारे भी डेथ हॉक्स के शिकार होते हैं। कुछ दिनों पहले हॉलीवुड अभिनेता रोवन एट्किन्सन के मरने की ख़बरें भी उड़ी थी। रोवन एट्किन्सन को लोग मिस्टर बीन के रूप में जानते हैं। हालांकि, इनके मरने की ख़बरें गाहे-बगाहे उड़ती ही रहती हैं।
ख़ैर, फरीदा जलाल एकदम फिट एंड फाइन हैं और एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी को तैयार हैं। बता दें कि फरीदा जल्दी ही इमरान खान की फिल्म ‘सरगोशियां’ में एक कश्मीरी महिला के किरदार में नज़र आएंगी।
मनोज कुमार को मिला 'दादा साहेब फ़ाल्के' अवॉर्ड