‘बेग़म जान’ की कहानी अमिताभ बच्चन की जुबानी
श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेग़म जान’ को लेकर दर्शकों में अभी से उत्सुकता बढ़ी हुई है। जारी किए गए पोस्टर्स में विद्या बालन के लुक और एटीट्यूड की चर्चा तो पहले से ही थी, लेकिन अब ख़बर है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म से जुड़ चुके हैं।
मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘बेग़म जान’ को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशक श्रीजीत की चाहते थे कि फिल्म की शुरुआत अमिताभ बच्चन की आवाज़ के साथ हो।
श्रीजीत मुखर्जी की यह ख़्वाहिश पूरी हो गई है। ख़बर है कि दर्शकों की ‘बेग़म जान’ से मुलाक़ात अमिताभ बच्चन करवाएंगे।
इससे पहले सत्यजीत रे की फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ और आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ के साथ ‘कृष-3’, ‘कहानी’ और ‘कहानी-2’ में भी सूत्रधार की भूमिका निभा चुके हैं।
ख़ैर, आपको बता दें कि फिल्म ‘बेग़म जान’ के निर्माता महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं। उन्होंने फिल्म ‘बेग़न जान’ में आवाज़ देने की सहमति के लिए अमिताभ को शुक्रिया भी कहा है।
वहीं फिल्म के निर्देशक श्रीजीत का कहना है कि फिल्म की संजीदगी को अमिताभ बच्चन की आवाज़ और उभारेगी।
फिल्म ‘बेग़म जान’ में विद्या बालन मुख्य किरदार निभा रही हैं। वो एक वेश्यालय की संचालिका के किरदार में नज़र आएंगी। इस फिल्म में विद्या के अलावा नसीरुद्दीन शाह, ईला अरुण, गौहर खान पल्लवी शारदा, रजित कपूर, आशीष विद्यार्थी मिष्टी चक्रवर्ती, सुमित निजवान और चंकी पांडे भी दिखाई देंगे।
फिल्म ‘बेग़म जान’ बंगाली फिल्म ‘राजकाहिनी’ की रीमेक है। इस फिल्म के बंगाली वर्जन में रितुपर्णा सेनगुप्ता ने काम किया था। रितुपर्णा की फिल्म में कहानी बंगाल के बैग्राउंड में दिखाई गई थी। यह फिल्म साल 2015 की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से थी।
बहरहाल, फिल्म ‘बेग़म जान’ 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।