‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ बनेंगे सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में किए जा रहे हैं। अपनी फिल्म ‘राबता’ के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे सुशांत के खाते में ‘चंदामामा दूर के’ और ‘ड्राइव’ के साथ ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ नाम की फिल्म भी दर्ज हो गई। इस फिल्म में वो एक जासूस की भूमिका में होंगे और उसका फर्स्टलुक अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।
मुंबई। नई पाली के अभिनेताओं में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाने सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक और आगामी फिल्म का फर्स्टलुक शेयर किया है।
फिलहाल उनकी फिल्म ‘राबता’ रिलीज़ को तैयार है और उन्होंने फिल्म ‘चंदामाम दूर के’ और फिल्म ‘ड्राइव’ की शूटिंग की शुरुआत कर है।
सुशांत की किट्टी में फिल्मों की भरमार है। एक फिल्म रिलीज़ होने को है, तो बाकी दो पर काम शुरू हो चुका है। वहीं एक फिल्म का फर्स्टलुक भी उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया।
‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ नाम की इस फिल्म में सुशांत एक बार फिर जासूस की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। दरअसल, इस बात का अंदाजा जारी किए गए पोस्टर से लगाया जा रहा है।
फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, ‘अवर हीरो? देअर स्पाय? (OUR HERO? THEIR SPY )’। इसके अवाला यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, इसकी जानकारी भी पोस्टर पर दी गई है। वहीं इसकी रिलीज़ डेट साल 2018 लिखी गई है।
सुशांत ने भी इसे ट्वीट करते हुए लिखा है कि 2018 विल बी रॉ...
2018 will be RAW. @RomeoAkbarWaltr @KytaProductions @VAFilmCompany @ajay0701 @bunty_walia— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) March 26, 2017
#RAWFirstLook pic.twitter.com/sxVy23MJ9o
इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा रॉबी ग्रेवाल के ऊपर है। रॉबी ने इससे पहले ‘समय: वेन टाइम स्ट्राइक्स’ और ‘मेरा पहला पहला प्यार’ सरीखी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
फिल्म की कहानी को लेकर कहा जा रहा है यह साल 1971 की लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में सुशांत एक ‘रॉ एजेंट’ यानी ‘जासूस’ की भूमिका में होंगे। हालांकि, वो इससे पहले ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में भी जासूस का किरदार निभा चुके हैं।