वरुण धवन से मिलने के लिए घर से भागी थी अदिती सुराना

वरुण धवन से मिलने के लिए एक लड़की रायपुर के अपने घर से भाग कर मुंबई आ पहुंची थी। काफी जद्दोजहद के बाद उस लड़की को पुलिस ने खोज निकाला और वरुण से मुलाक़ात करवा कर वापस घर भेजा गया।

वरुण से मिलने अदिती घर से भागी थीं
मुंबई। फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए उनके फैन किसी भी हद तक जा सकते हैं। ताज़ा मामला है रायपुर की अदिती सुराना का। 

अदिती सुराना बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फैन हैं। वरुण से मिलने के लिए अदिती घर में बिना किसी को बताए सीधे मुंबई आ पहुंची। 

वहीं टीनएज अदिती के अचानक गुम हो जाने की ख़बर आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। अदिती के लोकेशन को कुर्ला स्टेशन पर ट्रेस किया गया था। 

पुलिस ने फिर अदिती का सर्च ऑपरेशन शुरू किया और आखिरकार कंजुरमार्ग रेलवे स्टेशन को अदिती मिल गई। आदिती ने अपनी इच्छा पुलिस को बताई। तब उसको अभिनेता वरुण धवन से मिलवाया गया और फिर अदिती को उसके परिजनों के हवाले किया गया। 

वरुण से अदिती मिलकर काफी खुश हुई। इस मुलाक़ात की तस्वीर भी वरुण ने ली। साथ ही अदिती से हुए एक घंटे की मुलाक़ात में उसको समझाया कि मुझसे मिलने का जो रास्ता तुमने चुना तो वो सही नहीं था। इस तरह के फैसले से परिवार वालों को काफी मुश्क़िल हो जाती है। 

जब बच्ची को घर वालों को सौंप दिया गया, तब आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने वरुण के साथ मुंबई पुलिस को भी धन्यवाद कहा। 

वहीं धवन ने ट्विटर कर प्रीति शर्मा का शुक्रिया अदा किया और लिखा कि खुशी है कि अदिती सुराना सुरक्षित अपने घर पहुंच गई।

संबंधित ख़बरें