‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब तेलुगु में हुआ ‘तारक माम्मा अय्यो रामा’
सब टीवी का लोकप्रिय धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब तेलुगु में ‘तारक माम्मा अय्यो रामा’ नाम से ईटीवी प्लस इंडिया पर प्रसारित होगा। तेलुगु में इस धारावाहिक को डब किया जा रहा है।
मुंबई। असित मोदी का मशहूर हास्य धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अब तेलुगु दर्शक भी देख सकते हैं। ख़बर है कि इस धारावाहिक को तेलुगु में डब किया जा रहा है। यह तेलुगु दर्शकों के लिए ‘तारक माम्मा अय्यो रामा’ नाम से प्रसारित किया जाएगा।
‘तारक माम्मा अय्यो रामा’ नाम से यह धारावाहिक ईटीवी प्लस इंडिया पर सोमवार से शुक्रवार शाम को 7.30 बजे से प्रसारित होगा |
धारावाहिक को तेलुगु में भी डब करवाने के फैसले के बारे में असित मोदी ने कहा कि हमारे शो को पूरे उत्तर, पूर्व व पश्चिम भारत में बहुत ही पसंद किया जाता है।
यही नहीं भारत से बाहर बसे भारतीय व दूसरे देशों के कुछ लोग भी इसे बहुत पसंद करते हैं। इसलिए आंध्रा प्रदेश से दक्षिण भारतीय भाषाओं में हमारी ये शुरुआत है।
मुझे भरोसा है कि तेलुगु में 'तारक माम्मा अय्यो रामा' नाम से प्रसारित हमारा शो उतना ही लोकप्रिय होगा।
यही नहीं भारत से बाहर बसे भारतीय व दूसरे देशों के कुछ लोग भी इसे बहुत पसंद करते हैं। इसलिए आंध्रा प्रदेश से दक्षिण भारतीय भाषाओं में हमारी ये शुरुआत है।
मुझे भरोसा है कि तेलुगु में 'तारक माम्मा अय्यो रामा' नाम से प्रसारित हमारा शो उतना ही लोकप्रिय होगा।
- जुलाई में टेलीकास्ट होगा ‘कुमकुम भाग्य’ का स्पिन ऑफ ‘कुंडली भाग्य’
- ऐसी महिलाएं नहीं होती हैं ‘स्लट’ : रणदीप हुड्डा
- क्रिस्टल डिसूज़ा होंगी एकता कपूर की ‘चंद्रकांता’?