अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले से गुस्साया बॉलीवुड
अमरनाथ यात्रा के लिए निकले तीर्थयात्रियों पर हुए हमले से पूरा देश गुस्से में हैं। इस दुखद घटना को लेकर बॉलीवुड भी स्तब्ध है। कई सितारों ने भी इस हमले की निंदा करते हुए, गुस्से भरे ट्वीट किए हैं।
मुंबई। सोमवार को हुए अमरनाथ यात्रियों पर हमले से पूरा देश बौखलाया हुआ है। यहां तक कि इस घटना की कई कलाकारों ने भी आलोचना की है। अमरानाथ यात्रियों पर हुए हमले में सात यात्रियों का मौत हो गई है और 25 घायल हुए हैं। इससे पहले आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर 10 से अधिक हमले कर चुके हैं।
इस घटना को अक्षय कुमार, शाहरुख खान समेत कई कलाकारों ने कड़ी निंदा करते हुए दुख जाताया है।
शाहरुख ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मासूम ज़िंदगियों के जाने से पर बेहद दुखी हूं। पीड़ितों के लिए मेरी दुआएं हैं और भगवान अमरनाथ यात्रियों के परिवार वालों के हिम्मत दें।’
Saddening to see innocent lives being taken. Prayers for the victims & may God give strength to the families of the #AmarnathYatra pilgrims— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 10, 2017
वहीं अक्षय कुमार ने इस घटना पर लिखा, ‘मासूम अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला, नीचता की पराकाष्ठा है। क्रोधित और दुखी...सभी प्रभावित लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं।’
Attack on innocent #AmarnathYatra pilgrims is a low of another level! Angry and sad...prayers for all those affected.— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 10, 2017
वरुण धवन ने लिखा, ‘अमरनाथ यात्रा की ख़बर सुन कर बुरी तरह चौक गया हूं और विचलित हूं। समझ नहीं आता कि ऐसे लोग भी दुनिया में हैं। आतंका कायर है।’
Totally shocked and disturbed with the news about the #AmarnathYatra. Don't understand how can such people exist. Terrorist are cowards— Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 10, 2017
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ट्वीट किया, ‘सालों से कश्मीरी मुस्लिम अमरनाथ यात्रियों की यात्रा के दौरान हिन्दू भाइयों की मदद करते हैं, लेकिन यह आतंकी हमला शर्मनाक है। हम नफरत को जीतने नहीं देंगे। हम सब साथ हैं।’
For years Kashmiri Muslims have helped Hindu brothers undertake #AmarnathYatra.Shame on terrorists. We will not let hate win#UnitedWeStand— Huma Qureshi (@humasqureshi) July 10, 2017
इसके अलावा फरहान अख़्तर, विवेक ओबरॉय, रेणुका शहाणे जैसे कई अन्य सितारों ने इस घटना को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया लिखी है।
वहीं महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा ‘स्तब्ध’।
T 2481 - ...................................................................... numbed !! pic.twitter.com/o2P8NRF53N— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2017
ग़ौरतलब है कि अमरनाथ यात्रियों पर यह हमला पिछले करीब दो दशक में पहली बार हुआ है। इससे पहले पहलगाम के यात्री कैंप में साल 2002 में हमला हुआ था। इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने कहा है कि बस यात्रा जत्थे का हिस्सा नहीं थी और यात्रियों ने नियमों का पालन नहीं किया।
संबंधित ख़बरें
- ‘जग्गा-जासूस’ की टीम से खफ़ा गोविंदा ने किए ट्वीट
- पाकिस्तान में बैठ वीना मलिक भारत को दे रही हैं गालियां
- अमिताभ बच्चन ने प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर की जया की तस्वीर