2017 में इन फिल्मों ने की सबसे ज़्यादा कमाई
अभी तक साल 2017 बीता तो नहीं, लेकिन इस बार बॉक्स ऑफिस पर बड़े ही चौंकाने वाले परिणाम देखने को मिले। एक तरफ एस एस राजामौली की ‘बाहुबली 2’ ने कमाई के झंडे गाड़ दिए, तो वहीं सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सितारे टिकट खिड़की बेदम हो गए।
मुंबई। बड़े सितारों की बड़ी फिल्में धराशाई हो गई, छोटे बजट की कई फिल्मों ने झंडे गाड़ दिए। एक दक्षिण भारतीय फिल्म ने सभी बॉलीवुडिया फिल्मों को एक तरफ कर दर्शकों को अपने खेमे में खीच लिया।
साल 2017 में टिकट खिड़की का हाल बेहद चौंकाने वाला रहा। हालांकि, साल गुजरा नहीं है, लेकिन अभी तक जो उलट-फेर हुआ है, उसकी चर्चा भी ज़रूरी है।
इस साल आई फिल्मों के हाल को देख कर कहा जा सकता है कि यह साल बॉलीवुड के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। कुछ गिनी-चुनी फिल्में ही थीं, जो दर्शकों के साथ मेकर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स और एक्ज़ीबिटर्स के चेहरे पर मुस्कान ला पाईं।
बड़े सितारों के साथ नामी डायरेक्टर्स की जोड़ी, जिनकी स्टोरीटेलिंग को उम्दा कहा जाता रहा, वो भी टिकट खिड़की पर बेदम निकली। बड़ी उम्मीदों वाली फिल्में अपनी लागत तक न निकाल पाईं।
किसी फिल्म के हिट-फ्लॉप होने में उस फिल्म के बजट की अहम भूमिका होती है। बड़े बजट की बनाई गई फिल्म यदि बजट भर ही निकाल पाए, तो उसे हिट करार नहीं दिया जा सकता। ऐसे में छोटे लागत से बनाई गई फिल्म थोड़ी कमाई पर भी हिट करार दे दी जाती है।
इस साल छोटे बजट की फिल्मों ने अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया है। वहीं कुछेक बड़े बजट की फिल्मों ने भी अच्छा ख़ासा कारोबार कर लिया है।
ख़ैर, कुल मिलाकर इस साल छह फिल्में ऐसी हैं, जो मुनाफे वाले कतार में शामिल हुई हैं। वो फिल्में हैं...