दमदार वनलाइनर्स की भरमार है अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ में
अजय देवगन की आगामी फिल्म ‘रेड’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ हो गया। इस ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेलर में एक तरफ अजय देवगन और सौरभ शुक्ला की एक्टिंग की तारीफ हो रही है, तो वहीं इसके वनलाइनर्स ने भी दर्शकों की जिज्ञासा को बढ़ाया है।
मुंबई। अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर सोशल इश्यू पर बेस्ड फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस पिल्म का नाम है ‘रेड’, जिसका ट्रेलर हाल ही जारी किया गया है।
16 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अजय इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म लखनऊ के के बैकड्रॉप पर बनी है और कहानी साल 1980 के उत्तर प्रदेश पर बुनी गई है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म उस दौर में हुई एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स ‘रेड’ पर आधारित है। फिल्म के टाइटल को पंचलाइन दी गई है, ‘Heros Don’t Always Come in Uniform’…यानी हीरो हमेशा यूनिफॉर्म पहन कर नहीं आते।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के वनलाइनर्स कमाल के हैं। ग़ौरतलब है कि इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं।
इससे पहले रितेश ने ‘पिंक’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘कहानी’ सरीखी कई फिल्मों के डायलॉग्स लिखे हैं। फिल्म ‘पिंक’ के डायलॉग्स के लिए तो रितेश को फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
‘रेड’ के वनलाइनर्स
- इस घर में कोई सरकारी अफसर मच्छर मारने नहीं आ सकता, तुम रेड मारने आए हो।
- मैं सिर्फ़ ससुराल से ही शादी वाले दिन खाली हाथ लौटा था और मैं जिसके घर सुबह-सुबह पहुंचा हूं...कुछ न कुछ निकालकर लाया हूं।
- सोडे की बोतल है...ताज़ा-ताज़ा खुला है...थोड़ा शोर रहेगा।
- 7 साल में 49 बार ट्रांसफर हुआ है....जब तक मेरा 50वीं बार ट्रांसफर नहीं हो जाता...इस शोर की आदत डाल लेनी चाहिए।
- मैं किसी से भी नहीं डरता, किसी का भी दरवाज़ा खटखटाने की हिम्मत रखता हूं।
- इस देश की गरीबी का कारण गरीब नहीं, उनसे लूटने वाले तुम जैसे बेईमान आमीर हैं।
- इंडिया में ऑफिसर्स का नहीं, उनकी बीवीयों का बहादुर होना ज़रूरी है।
- कुछ्छऊ... नहीं निकलना है...खाली पसीना निकलना है।
- निकलेगा...पूरे 420 करोड़ रूपए निकलेंगे।
- हर वक़्त हंसी-मज़ाक करती रहती हूं, तो इसका यह मतलब नहीं कि मुझे तुम्हारी ईमानदारी से डर नहीं लगता।
16 मार्च को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के अलावा इलियाना डिक्रूज़, गायत्री अय्यर और अमित सयाल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
KESARI : अक्षय कुमार ने शुरू की शूटिंग