फिर अमिताभ बच्चन ने लगाई ट्विटर से गुहार

अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर ट्विटर से गुहार लगाई है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए लिखा कि पूरे दिन वो कुछ पोस्ट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन पोस्ट पब्लिश नहीं हो रही थी। यहां तक कि उन्होंने ट्विटर से कहा कि पता नहीं आपका जेंडर क्या है। 

अमिताभ बच्चन को ट्विटर ने किया परेशान
मुंबई। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों ट्विटर से काफी खफा नज़र आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उनके अचानक से फॉलोवर की संख्य घट गई और आज वो कुछ पोस्ट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो पब्लिश ही नहीं हो रही थी। 
ऐसे में फिर से अमिताभ ने ट्विटर को आड़े हाथों लिया और आखिरकार एक के बाद एक सीधे शिक़ायतें लिख डाली। 

अमिताभ ने ट्वीट किया, ‘अरे ट्विटर भाई साहेब और बहनजी। (पता नहीं इनका जेंडर क्या है। इसलिए दोनों को संबोधित किया।) हम कुछ छाप रहे हैं और आप छापने नहीं दे रहे हैं। अमां 200,000 फॉलोवर एक ही दिन में काट दिया आपने। अब इसे तो मत काटो यार !! अब इतना भी जुल्म न करो।’



इस पोस्ट के बाद एक और कविता पोस्ट की। यह कविता अमिताभ ने ट्विटर को संबोधित करते हुए पोस्ट की। अमिताभ की वो कविता ट्वीट कुछ इस तरह है, ‘चिड़िया ओ चिया, कहां है तेरा घर?...उड़ उड़ आती हो यहां पे फ़ुर्र फ़ुर्र, दर्शनार्थी इतने तेरे, क्या है तेरा डर, रूठोगी तो बोलो हम फिर जाएंगे किस दर...आशीर्वाद सदा तुम्हारा बना रहे हमपर...बस, नित्य नवेली पुष्प हमारे, बरसेंगे तुमपर।’



ख़ैर, इससे पहले अचानक ही कल अमिताभ बच्चन ने लगातार कई कांग्रेसी नेताओं को फॉलो करना शुरू कर दिया था। गुजरात के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ की कभी नेहरू-गांधी परिवार से काफी नज़दीकी थी। अब लग रहा है कि एक बार फिर कांग्रेस की तरफ उनका झुकाव होने लगा है और इसके साथ ही अमिताभ की राजनीति में वापसी के कयास लगाए जाने लगे हैं। 

इन कांग्रेसी नेताओं को किया फॉलो

शुरुआत में तो अमिताभ बच्चन राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के ऑफिशियल अकाउंट को फॉलो कर रहे थे, लेकिन अब कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, अजय माकन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, सीपी जोशी,मनीष तिवारी, शकील खान, संजय निरुपम, रणदीप सुरजेवाला, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय झा को भी फॉलो करने लगे हैं। 

फिलहाल अमिताभ के अभी लगभग 33.1 मिलियन यानी तीन करोड़ 31 लाख फॉलोवर हैं। वहीं वो 1730 लोगों को फॉलो करते हैं। 

हालांकि, बीते दिनों अमिताभ ने दूसरे राजनैतिक दलों के प्रमुख लोगों को भी फॉलो करना शुरू किया है। मसलन आरजेडी चीफ लालू यादव, उनकी बेटी मीसा भारती, आरजेडी पार्टी का ऑफिशियल अकाउंट, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, सीपीआई चीफ सीताराम येचुरी, नेशनल कांग्रेस के नेता उमर अबदुल्ला और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले को भी फॉलो करने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडरी और सुरेश प्रभु को भी अमिताभ फॉलो करने लगे हैं।

संबंधित ख़बरें