क्या ‘बढ़ो बहू’ रिताशा राठौर को किया जा रहा है शो से बाहर?

हरियाण्वी पृष्ठभूमि पर आधारित एंड टीवी का शो ‘बढ़ो बहू’ को लेकर ख़बरे गर्म हैं कि इस शो में ‘बढ़ो बहू’ का किरदार निभाने वाली रिताशा राठौर को शो के मेकर्स इस शो से बाहर का रास्ता दिखाने का सोच रहे हैं। दरअसल, रिताशा को टीवी इंडस्ट्री में काम करने के तरीक़े से दिक्कत हो रही है। 

बढ़ो बहू रिताशा राठौर
मुंबई। भारी भरकम डील-डौल वाली संस्कारी बहू ‘बढ़ो बहू’ का किरदार निभा कर मशहूर हुई अदाकारा रिताशा राठौर को अब टेलीविज़न इंडस्ट्री में काम करने का तरीका कुछ ख़ास रास नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार शिक़ायतों के बाद अब रिताशा को शो के मेकर्स बाहर का रास्ता दिखाने की सोच रहे हैं। 

थिएटर से संबंध रखने वाली रिताशा ने इस किरदार के लिए काफी मेहनत की थी। यहां तक कि उन्होंने अपना काफी वजन भी बढ़ाया था। रिताशा के काम को काफी सराहना भी मिला है। लेकिन अब ख़बरे आ रही हैं कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने का तरीका और सेट का महौल उनको कुछ ख़ास भा नहीं रहा है। यहां तक कि वो अब अपने काम से खुश भी नहीं हैं। इसलिए शो के मेकर्स उनको रिप्लेस करने का मन बना चुके हैं। अब शो के मेकर्स नए चेहरे की तलाश शुरू कर चुके हैं। 

अपने विचारों को लेकर रिताशा काफी मुखर हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने हेटर्स को करारा जवाब दिया था। ‘बढ़ो बहू’ के एक सीन का उदाहरण देते हुए उन्होंने लिखा कि पहलवानी करते हुए बढ़ो का कुर्ता पीछे से फट जाता है और उसकी ब्रा की स्ट्रैप पीछे से दिखने लगती है। ऐसे में सभी बढ़ो को शर्मिंदा करते हैं और उसे इसके लिए सजा तक देने की बात करते हैं, लेकिन शुक्र है कि बढ़ो के पास प्रतिशील विचारों वाले ऑनस्क्रीन सास-ससुर हैं। 

रिताशा आगे लिखती हैं कि यहा चीज़ मुझे अपने शो में सबसे ज्यादा पसंद है। इस तरह से हम सीमाओं को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे अच्छा लगेगा यदि और बी एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ऐसा कंटेंट टीवी पर उपलब्ध करवाएं। इसकी हमारे समाज को जरूरत है। हम संकुचित दिमाग़ों को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

अपनी पोस्ट में लिखा है कि इसमें शर्मा की बात नहीं है यार। हां हम ब्रा पहनते हैं और हमारे स्तन हैं। इसी स्तन में स्तन ग्रंथियां होती हैं, जो नवजात बच्चो को पोषण देती हैं। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। मुझे इसके बारे में फुसफुसा कर मत बताइए, जिससे मैं शर्मिंदा हो जाऊं। ठीक है, मैं औरत हूं, स्तन हैं, ब्रा पहनती हूं, थोड़ा दिख गया,तो क्या ? ठरकी नज़रों से मत देखो यार। या फिर देखना है, तो घूर कर मत देखो। थोड़े सभ्य बनो, महिलाओं इज्जत करो। हमारे शरीर, हमारी यौनिकता की इज्जत करो। बहुत ज्ञान हो गया। अपना पॉइंट प्रूव करने के लिए मैं आपके लिए एक लो लाइट सेल्फी भी पोस्ट कर रही हूं, ताकि इस सब को सामान्य किया जा सके।
The latest drama on my show is that while wrestling Badho's kameez tears from behind and her bra strap is exposed. All the forces of evil try to punish her, shame her - but she's lucky enough to have very progressive onscreen in laws. This is what I love about my show. We're pushing the envelope in these little ways. I'd love for more producers and actors to make content that our society needs. To tell stories that will help to uplift this entire country. To widen the narrow minds. To question the norm. To move ahead with the times. So her kameez tore and her bra strap was exposed. So what? Let's normalise these things. No shame in it yaar. YES WE WEAR BRAS! And YES WE HAVE BREASTS. They contain mammary glands - essential in providing nutrition to new born infants. Other than being aesthetically pleasing they serve a very important function. And yes they sometimes need a bra to support them through the day. Bra straps will peek out of our blouses... and that's okay. It's not a shameful thing - don't whisper it to me like I should be embarrassed. Theek hain yaar, aurat hoon, boobs hain, bra pehenti hoon - thoda dikh gaya toh kya? Tharki nazron se mat dekho yaar. Ya dekhna hai toh ghoor ke mat dekho. Be thoda decent guys, learn to respect women. Learn to respect our bodies, our sexuality - but don't make everything about that. Anyway too much gyaan is happening, so imma stop. And I offer you an awkward, boobfull, low light selfie. To prove my point. To normalise all this shizz. Okay peace out now I'm off to bed. #Selfie #BlackAndWhite #GoodVibesOnly #NoHate #BoobiesRock #ButDontBeACreep
A post shared by Rytasha Rathore (@rytash) on


संबंधित ख़बरें