‘मॉम’ श्रीदेवी के लिए जान्हवी कपूर ने लिखा खत
अपनी मां अदाकारा श्रीदेवी के लिए जान्हवी कपूर ने भावुक खत लिखा और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस खत में उन्होंने अपने दर्द को शब्दों में उतारने की कोशिश की है। जान्हवी ने लिखा है कि मैंने और खुशी ने तो सिर्फ अपनी मां खोई है, लेकिन पापा यानी बोनी कपूर ने तो अपनी ‘जान’ ही खो दी।
मुंबई। अभिनेत्री श्रीदेवी के इस तरह से अचानक निधन को अभी तक फैंस पचा भी नहीं पाए हैं, तो परिवार का क्या कहा जाए। श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद अनिल कपूर के बाद बोनी कपूर ने एक भावुक खत लिख कर अपने दुख को व्यक्त किया और सबसे इस घड़ी में उनका साथ देने की अपील की।
वहीं अब श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने भी भावुक खत लिख कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश की। बता दें कि अंतिम समय में जान्हवी अपनी मां से मिल भी न पाई। क्योंकि जान्हवी मुंबई में अपनी डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में व्यस्त थीं और मां का दुबई में निधन हो गया। परिवार फिलहाल सदमे में है।
जान्हवी का श्रीदेवी के नाम चिट्ठी
जान्हवी ने श्रीदेवी के नाम लिखी इस चिट्ठी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जान्हवी लिखती हैं,
‘मेरे सीने में एक अजीब सी बेचैनी है, लेकिन मैं जानती हूं कि मुझे इसी के साथ जीना पड़ेगा। इस अकेलेपन के साथ भी मैं आपके प्यार को महसूस करती हूं।
मैं यह भी महसूस कर सकती हूं कि आप मुझे इस दुख और द्द से बचा रही हैं। हर बार जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं, तो मेरे पास याद करने लिए वो अच्छे पल ही होते हैं।
मैं जानती हूं, वो आप ही हैं, जो यह सब कर रही हैं। आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह थीं। यह हमारी खुशनसीबी थी कि हम आपके साथ रहे, लेकिन आप इस दुनिया के लिए नहीं थीं, क्योंकि आप बहुत अच्छी, नेक दिलवाली और प्यार से भरी हुई थीं।
इसलिए भगवान ने आपको वापस बुला लिया, लेकिन यह भी सच है कि हमने आपके साथ वक्त बिताया है।’
‘मेरे सीने में एक अजीब सी बेचैनी है, लेकिन मैं जानती हूं कि मुझे इसी के साथ जीना पड़ेगा। इस अकेलेपन के साथ भी मैं आपके प्यार को महसूस करती हूं।
मैं यह भी महसूस कर सकती हूं कि आप मुझे इस दुख और द्द से बचा रही हैं। हर बार जब भी मैं अपनी आंखें बंद करती हूं, तो मेरे पास याद करने लिए वो अच्छे पल ही होते हैं।
मैं जानती हूं, वो आप ही हैं, जो यह सब कर रही हैं। आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद की तरह थीं। यह हमारी खुशनसीबी थी कि हम आपके साथ रहे, लेकिन आप इस दुनिया के लिए नहीं थीं, क्योंकि आप बहुत अच्छी, नेक दिलवाली और प्यार से भरी हुई थीं।
इसलिए भगवान ने आपको वापस बुला लिया, लेकिन यह भी सच है कि हमने आपके साथ वक्त बिताया है।’
वो आगे लिखती हैं, ‘मेरे दोस्त अक्सर कहा करते थे कि मैं हमेशा खुश रहती हूं और अब मैं समझ सकती हूं कि वो सब आपकी वजह से मुमकिन था। जब भी कोई कुछ कह देता, तो उससे मुझे फर्क़ नहीं पड़ता था।
आपके रहते कोई भी मुश्क़िल मुझे बड़ी नहीं लगती थी और साथ ही कोई भी दिन मुझे कभी उदासीभरा नहीं लगता था। आप मुझसे प्यार करती थीं औऱ यही वजह भी है कि इस चीज़ के अलावा मुझे किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मुझे सिर्फ़ आप चाहिए थीं।
आप मेरी आत्मा का एक हिस्सा हैं। मेरी बेस्टफ्रेंड। मेरी हर चीज़ की वजह आप हैं। आप अपनी पूरी ज़िंदगी हमें सिर्फ़ देती रहीं और यही मैं आपके लिए करना चाहती थी मम्मा। मैं आपको गौरांवित महसूस करवाना चाहती हूं।
हर सुबह मैं यही सोचती थी कि एक दिन आपको भी मुझ पर उतना ही गर्व होगा, जितना मुझे आप पर होता है। मैं आपसे वादा करती हूं कि अब भी मैं इसी सो के साथ उठूंगी, क्योंकि आप यहीं हैं और मैं आपको महसूस कर सकती हूं।
आप मुझमें, खुशी और पापा में बसी हुईं हैं, जो छाप आप हम पर छोड़ गईं हैं, वो हमें आगे चलते रहने के लिए काफी है। फिर भी ये चीज़ कभी भी पूरी नहीं होगी। आई लव यू, आप मेरी सब कुछ हैं।’
आपके रहते कोई भी मुश्क़िल मुझे बड़ी नहीं लगती थी और साथ ही कोई भी दिन मुझे कभी उदासीभरा नहीं लगता था। आप मुझसे प्यार करती थीं औऱ यही वजह भी है कि इस चीज़ के अलावा मुझे किसी और चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ी, क्योंकि मुझे सिर्फ़ आप चाहिए थीं।
आप मेरी आत्मा का एक हिस्सा हैं। मेरी बेस्टफ्रेंड। मेरी हर चीज़ की वजह आप हैं। आप अपनी पूरी ज़िंदगी हमें सिर्फ़ देती रहीं और यही मैं आपके लिए करना चाहती थी मम्मा। मैं आपको गौरांवित महसूस करवाना चाहती हूं।
हर सुबह मैं यही सोचती थी कि एक दिन आपको भी मुझ पर उतना ही गर्व होगा, जितना मुझे आप पर होता है। मैं आपसे वादा करती हूं कि अब भी मैं इसी सो के साथ उठूंगी, क्योंकि आप यहीं हैं और मैं आपको महसूस कर सकती हूं।
आप मुझमें, खुशी और पापा में बसी हुईं हैं, जो छाप आप हम पर छोड़ गईं हैं, वो हमें आगे चलते रहने के लिए काफी है। फिर भी ये चीज़ कभी भी पूरी नहीं होगी। आई लव यू, आप मेरी सब कुछ हैं।’
इस चिट्ठी को साझा करते हुए जान्हवी ने लिखा, ‘अपने जन्मदिन पर मैं आप सबसे बस इतना कहना चाहूंगी कि आप सब अपने माता-पिता से प्यार करें।
आप उनका सम्मान करें औऱ उनको इस बात का अहसास करावाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। उन्होंने आपको बनाया है। मैं आपसे प्रार्थना करना चाहूंगी कि आप मेरी मां को भी याद करें और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करें।’
आप उनका सम्मान करें औऱ उनको इस बात का अहसास करावाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। उन्होंने आपको बनाया है। मैं आपसे प्रार्थना करना चाहूंगी कि आप मेरी मां को भी याद करें और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करें।’
बता दें जान्हवी 21वें साल में कदम रखने वाली हैं। उनका यह पहली जन्मदिन होगा, जब उनकी मां उनके साथ नहीं होंगी। साथ ही उनकी डेब्यू फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है। उनकी डेब्यू फिल्म को देखने के लिए भी उनकी मां उनके साथ नहीं होंगी।