Oscar 2018 : द शेप ऑफ वॉटर बेस्ट फिल्म
90वें ऑस्कर अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा हो गई है। लॉस एंजलिस में आयोजित इस अवॉर्ड शो में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को मिला। वहीं अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोर्मंड बेस्ट एक्ट्रेस और गैरी ओल्डमैन बेस्ट एक्टर घोषित किए गए।
मुंबई। मनोरंजन जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में शुमार ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा कर दी गई है। लॉस एंजलिस में आयोजित 90वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में फ्रांसिस मैकडोर्मंड को बेस्ट एक्ट्रेस, गैरी ओल्डमैन को बेस्ट एक्टर और फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला।
बता दें फ्रांसिस को यह पुरस्कार फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग मिसौरी’ और गैरी ओल्डमैन को फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए दिया गया। गैरी ने फिल्म में विंस्टन चर्चिल का किरदार निभाया है।
वहीं इस साल की बेस्ट फिल्म रही ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के डायरेक्टर गुइलरमो डेल टोरो को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। इस अमेरिकी फैंटेसी फिल्म में सैली हॉकिन्स ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसमें 1062 के बाल्टीमोर शहर की कहानी दिखाई गई है। एक सरकारी लेबोरेटरी में काम करने वाली एक गूंगी (बोलने में असमर्थ) लड़की को पानी में रहने वाले जीव से प्यार हो जाता है।
क्रिस्टोफर नोलान की वॉर ड्रामा फिल्म ‘डंकिर्क’ ने तीन अवॉर्ड जीते। बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और बेस्ट एडिटिंग की कैटेगरी में इसे यह अवॉर्ड मिले। इसके अलावा फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग मिसौरी’ के लिए सैम रॉकवेल ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब अपने नाम किया।
श्रीदेवी और शशि कपूर को श्रद्धांजलि
एस अवॉर्ड शो में अभिनेत्री श्रीदेवी और शशिकपूर को भी श्रद्धांजलि दी गई। ग़ौरतलब है कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी। वहीं 4 दिसंबर 2017 को 79 वर्षीय शशि कपूर भी दुनिया को अलविदा कह गए थे। शशि कपूर लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे।
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2018 विनर लिस्ट
बेस्ट फिल्म : द शेप ऑफ वॉटर
बेस्ट डायरेक्टर : गुइलरमो डेल टोरो (द शेप ऑफ वॉटर)
बेस्ट एक्ट्रेस : फ्रांसिस मैकडोर्मंड (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी)
बेस्ट एक्टर : गैर ओल्डमैन (डार्केस्ट आवर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : एलिसन जेनी (आई टोन्या)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : सैम रॉकवेल (थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी)
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : गेट आउट
बेस्ट एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले : कॉल मी बाय योर नेम
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म : कोको
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म : ए फैंटास्टिक वुमन (चिली)
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर : द शेप ऑफ वॉटर
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग : रिमेंबर मी (कोको)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर : इकारस
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट : हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म : द साइलेंट चाइल्ड
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म : डियर बास्केटबॉल
बेस्ट साउंड एडिटिंग : डंकिर्क
बेस्ट साउंड मिक्सिंग : डंकिर्क
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन : द शेप ऑफ वॉटर
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी : ब्लेड रनर
बेस्ट मेकअप एंड हेयर : डार्केस्ट आवर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन : फैंटम थ्रेड
बेस्ट फिल्म एडिटिंग : डंकिर्क
बेस्ट विजुअल इफेक्ट : ब्लेड रनर