'ब्रह्मास्त्र' में इस भूमिका में दिखाई देंगे शाहरुख खान
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैलर तले बन रही फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अब शाहरुख खान की एंट्री हो गई है। शाहरुख इस फिल्म में एक ख़ास भूमिका निभाने जा रहे हैं। फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग एक या दो महीने के भीतर करने वाले हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में राणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं।
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अब शाहरुख खान की भी एंट्री हो गई है। फिल्म शाहरुख एक ख़ास किरदार में होंगे, जो फिल्म में काफी अहम है।
तकरीबन दो सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर शाहरुख के अकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर लगातार चर्चा बनी रहती है। गाहे-बगाहे उनकी अगली फिल्म की घोषणा के बारे में ख़बरें आती रहती हैं, लेकिन इस बीच एक एंटरटेनमेंट पोर्टन ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि शाहरुख ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक भूमिका के लिए 'हामी' भर दी।
उस रिपोर्ट की माने, तो शाहरुख फिल्म में साइंटिस्ट यानी वैज्ञानिक के किरदार में होंगे। शाहरुख का किरदार रणबीर कपूर के साथ फिल्म की शुरुआत में ही नज़र आएगा। रणबीर और शाहरुख के बीच का यह हिस्सा काफी बड़ा होगा, जिसे फिल्मसिटी में ही शूट करने की योजना है। शाहरुख के हिस्से की शूटिंग एक से दो महीने के भीतर होने की संभावना है।
बताया जा रहा है कि शाहरुख फिल्म में कैमियो नहीं करेंगे, बल्कि उनका रोल कैमियो से बड़ा होगा और अहम होगा। शाहरुख को इसके लिए दस दिन की शूटिंग करनी होगी।
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सभी किरदार काफी अहम होंगे। इन सभी किरदारों से रणबीर कपूर का किरदार मिलते हुए आगे बढ़ता है और 'ब्रह्मास्त्र' की अपनी तलाश को पूरी करता है। फिल्म में नागार्जुन पुरात्तव वैज्ञानिक की भूमिका में हैं, तो वहीं शाहरुख खान एक वैज्ञानिक के किरदार में दिखाई देंगे।
वहीं यदि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की बात करें, तो रणबीर कपूर फिल्म में एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जिसके पास सुपरपॉवर है और यह काफी कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो देता है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिंपल कपाड़िया, शाहरुख खान और नागार्जुन अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। तीन फिल्मों की श्रृंखला में पहली पहली फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होने वाली है।