CoronaVirus Outbreak: सोनू निगम ने 'कोरोना' मरीज़ों के लिए खोला अपना घर
कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही देश की जंग में सोनू निगम भी पूरी भागादारी दिखा रहे हैं। तभी तो मुंबई वाले अपने घर को कोरोना वायरस के मरीज़ों और चिकित्साकर्मियों को लिए खोल दिया है। फिलहाल सोनू अपने बेटे के साथ दुबई में हैं।
इन दिनों बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम दुबई में रह रहे हैं, लेकिन देश में चल रही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरी भागीदारी दिखा रहे हैं। चाहे 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करना हो या फिर मुंबई के अपने घर को कोरोना वायरस के पीड़ितो और चिकित्साकर्मियों को खोलना ही क्यों न हो।
इस जानलेवा वायरस से बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सोनू अपनी चिंताएं सोशल मीडिया पर कई बार जता चुके हैं। दुबई में अपने बेटे के साथ रह रहे सोनू ने अपने मुंबई के मड आइलैंड स्थित बंगले को कोरोना मरीज़ों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोल दिया है।
अपने इस फैसले पर सोनू ने कहा, 'पूरी दुनिया के लिए यह बहुत कठिन समय है। ऐसे में जो जिस तरह से मदद कर सकता है, उसे उस तरह से सरकार की मदद करनी चाहिए। यदि किसी के पास खाली घर, मकान या बंगला मौजूद है, तो उन्हें इनका उपयोग भारत सरकार की मदद करने में करना चाहिए।'
मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सोनू ने कहा, 'इटली, यूके और स्पेन के हालात को देखते हुए भारत को हर अनहोनी के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे देश की आबादी 130 करोड़ से ज्यादा है, और स्थिति बहुत नाजुक है। यदि देश में महामारी फैली, तो हमारे पास अस्पताल कम पड़ सकते हैं। इन हालातों से इंग्लैंड कुछ अलग ही तरह से निबट रहा है। उन्होंने कोरोना के मरीजों के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कई किलोमीटर लंबे आपातकालीन शिविर बनाए हुए हैं।'
चीन पर जमकर बरसे सोनू निगम
एक समाचार पोर्टल से बातचीत में सोनू निगम चीन पर जमकर भड़के। सोनू ने कहा,' फिलहाल मैं अपनी फैमिली के साथ दुबई में हू्ं। मैं 6 मार्च को मुंबई आने वाला था, लेकिन किसी वजह से नहीं आ सका। उसके बाद मैंने जब वापस आने के बारे में सोचा, तो लगा कि इससे मैं खुद के साथ परिवार और अपने देशवासियों को खतरे में डाल सकता हूं। इस वजह से रूक गया।'
वहीं सोनू इस माहमारी के लिए चीन को दोषी ठहराते हुए कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई प्राकृतिक आपदा है, बल्कि यह बायो वेपन तैयार किया गया था और इसी वजह से यह हुआ।'
देश की जनता से अपील करते हुए कहा, 'मैं अपने देश के नागरिकों से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वह अपने घरों में रहेंगे, तभी वह सुरक्षित रहेंगे। मैंने कुछ तस्वीरें देखी, जिसमें लोग लॉकडाउन के बाद भी बाहर घूम रहे हैं। लोगों को कोशिश करना चाहिए कि वह अपने आप को ऐसी जगह ना लेकर जाएं, जहां दूसरों के लिए भी खतरा पैदा होता हो।'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब 22 मार्च को एक दिन का जनता कर्फ्यू लागू किया था, तब सोनू निगम ने घर में बैठे लोगों के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर दुबई से ही लाइव कॉन्सर्ट किया था। देश के ताज़ा हालात देखते हुए उन्होंने फिलहाल दुबई में ही रुकने का फैसला किया था। अभी भी वे अपने परिवार के साथ सेल्फ आइसोलेट होकर दुबई में ही मौजूद हैं।