शाहरुख खान और यश चोपड़ा से नाराज़ सनी देओल ने फाड़ ली थी अपनी पैंट!

सनी देओल और शाहरुख खान ने एक फिल्म की, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही, लेकिन इस फिल्म के बाद फिर कभी भी सनी ने शाहरुख खान से बातचीत नहीं की। उनके 16 सालों तक शाहरुख से अबोला रहने की कहानी काफी दिलचस्प है। 

sunny deol angry on shahrukh khan and yash chopra
फिल्मों में एक्शन को तैयार रहने वाले सनी देओल निजी तौर पर मिलेंगे, तो वो काफी शांत स्वभाव के शर्मिले इंसान हैं, लेकिन गुस्सा उनके भीतर काफी भरा हुआ रहता है। उनके इस क़िस्से से समझ आता है। फिल्म इंडस्ट्री की ख़बरों से यदि आप वास्ता रखते हैं, तो जानते ही होंगे कि शाहरुख खान से सनी देओल ने 16 सालों तक बात नहीं किया है। साथ ही यशराज फिल्म्स से भी उनकी लंबी लड़ाई चली। 

शाहरुख से अबोला और यशराज फिल्म्स से तल्खी के बारे में सनी ने खुद ही खुलासा किया। एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने बताया, 'यश चोपड़ा के निर्देशन में एक फिल्म बन रही थी, नाम था 'डर'। इस फिल्म में मैं था, शाहरुख खान और जूही थे। इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें शाहरुख मुझे छुरा मारता है। इस सीन को लेकर मेरी निर्देशक यश चोपड़ा से जमकर बहस हुई।'

आगे सनी देओल कहते हैं कि मैंने यश जी को समझाने की बहुत कोशिश की कि फिल्म में मेरा किरदार एक ‘कमांडो’ का है, जो आत्मरक्षा में माहिर होते हैं। मैं एकदम फिट हूं, फिर कैसे शाहरुख का किरदार मुझे इतनी आसानी से पीट सकता है। 

वो आगे कहते हैं कि मैंने यश जी को समझाया कि शाहरुख का किरदार मुझे पीट सकता है, लेकिन तब, जब मैं उसे नहीं दे रहा हूं और फिर मुझे छुरा मार सकता है। या फिर फिल्म में मुझे कमांडो न बनाते। 

सनी ने कहा कि लाख समझाने पर यश चोपड़ा बात समझने को तैयार नहीं थे। अब चूंकि वो वृद्ध भी थे, लिहाजा मैंने ज्यादा बहस नहीं की। तब मुझे काफी गुस्सा आ रहा था। मैंने अपने हाथ पैंट की पॉकेट्स में डाल लिए। तब मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि गुस्से में मैंने अपनी पैंट ही फाड़ ली थी।

वहीं शाहरुख से बात न करने को लेकर सनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने बात नहीं की, लेकिन मैंने अपने आपको उन सब से अलग कर लिया है। ज्यादा सोशल नहीं होता हूं। इसलिए हम कभी मिलते ही नहीं तो बात करने की बात ही नहीं आई। 

सनी ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म 'डर' की मेकिंग को अपनी ज़िंदगी का सबसे बुरा अनुभव बताया था। उन्होंने मेकर्स पर उनसे झूठ बोलने और धोखा देने का आरोप लगाया था। सनी का कहानी था कि उनको मेकर्स ने साइडलाइन कर दिया था। तब से यशराज फिल्म्स से भी सनी की ठन गई थी।