अमिताभ बच्चन को सताने लगी हैं 'आंखों की रोशनी' की समस्या
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि बीते कुछ दिनों से उनको धुंधला दिखने लगा है। ऐसे में डर गए हैं कि कहीं उनके आंखों की रोशनी न चली जाए। हालांकि, उनके डॉक्टर्स ने उनको भरोसा दिया है कि वो उनको 'अंधा' नहीं होने देंगे।
एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी प्रशंसकों से शेयर की है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपनी आंखों की रोशन को लेकर चिंता जताई है।
अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में लिखते हैं, 'मेरी आंखों से तस्वीरें धुंधली दिखाई देती हैं। कई बार दो-दो चीजें दिखाई देती हैं। बीते कुछ दिनों में मैं इ तथ्य को मानने लगा हूं कि मेरी आंखों की रोशनी चली जाएगी और अंधापन पहले से ही मेरे भीतर चल रही लाखों बीमारियों में इजाफा करेगा।'
मां तेजी बच्चन की तकनीक का जिक्र करते हुए अमिताभ लिखते हैं, 'आज मुझे उन दिनों की याद आती है, जब मेरी आंखों में चोट लगने पर मां अपनी साड़ी के पल्लू में फूंक मारकर मेरी आंखों पर रख देती थी और समस्या तुरंत की खत्म हो जाती थी। ऐसे में अब मैं फिर से मां की उस तकनीक का अनुसरण करूंगा। मैंने गर्म पानी में तौलिए को भिगोया और अपनी आंखों पर रख लिया है।'
अमिताभ बच्चन सिर्फ मां की बताई तकनीक का ही सहारा नहीं ले रहे हैं, बल्कि उन्होंने डॉक्टरी परामर्श भी लिया है। इस बारे में उन्होंने लिखा है, 'मेरे डॉक्टर ने मुझे विश्वास दिलाया है कि वह मुझे अंधा नहीं होने देंगे। मैंने डॉक्टर से बात की और अब उनके निर्देशों का पालन कर रहा हूं। उनके द्वारा दिए हुए आईड्रॉप को हर एक घंटे आंख के बाद डालता रहता हूं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मेरी आंखों की रोशनी नहीं जाएगी। दरअसल, मैं काफी समय कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने गुजारता हूं। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि यह उसी का नतीजा है। एक बात और, मां की पुरानी तकनीक बहुत काम करती है। अब मैं देख सकता हूं।'
सिर्फ आंखों की रोशनी ही परेशानी नहीं है, बल्कि अमिताभ बच्चन पानी भी काफी कम पीते हैं और इस बार अपनी इस बुरी आदत के बारे में भी उन्होंने बताया। अमिताभ बच्चन लिखते हैं, 'वाह! अब मैं देख सकता हूं और अभी मैंने देखा कि मेरी दो ब्लॉग पोस्ट गायब हो गईं। लेकिन, गुस्सा काबू में कर लिया था, क्योंकि मेरी आंखें वापस आ गईं। और अब मैं लिखना शुरू करूंगा, तो 12 बजे सोने के पहले तक खत्म कर लूंगा। मैं मानता हूं कि यह काम मेरे पूरे दिन के लिए काफी सहायक होता है। इसके अलावा खूब सारा पानी भी पीना है। पानी पीने के मामले में मैं काफी खराब हूं, दरअसल, दिनभर में मैं सिर्फ डेढ़ गिलास पानी पीता हूं। लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है और मैं काफी पानी पी रहा हूं।'
अपने सेहत को लेकर अमिताभ बच्चन कोई पहली बार अपडेट नहीं दे रहे हैं, बल्कि वो लगातार अपनी हेल्थ अपडेट्स ब्लॉग के माध्यम से देते रहते हैं।
संबंधित ख़बरें
संबंधित ख़बरें