CoronaVirus Crisis: अमिताभ बच्चन बांट रहे हैं रोज़ाना दो हज़ार फूड पैकेट

अमिताभ बच्चन मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में ज़रूरतमंदों तक खाना उपलब्ध करवाने लगे हैं। वह रोजाना दो हज़ार फूड पैकेट्स की वितरण करवा रहे हैं और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग पर दी है। खाना पहुंचाने में उनको हो रही मुश्किलों के बारे में भी लिखा है। 
amitabh bachchan distributing food packets in mumbai in lockdown
अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ज़रूरतमंदों तक दोपहर और रात के भोजन पहुंचाने की शुरुआत कर दी है। कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बीच मुंबई में जरूरतमंदों को दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोजाना दो हजार भोजन के पैकेट अमिताभ बंटवा रहे हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया फिल्म एम्पलाय कंफेडेरशन से जुड़े दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के एक लाख परिवारों को महीने भर का राशन दे रहे हैं।

इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ब्लॉग के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा, 'इस बीच, व्यक्तिगत मोर्चे पर शहर के विभिन्न स्थानों पर दोपहर के भोजन और रात के खाने के लिए (मेरे द्वारा) हर दिन दो हजार पैकेट दिए जा रहे हैं।'

उन्होंने उन स्थानों के नाम भी बताये, जहां पर भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। इस बारे में लिखते हैं, 'अधिकांश भोजन हाजी अली दरगाह, माहिम दरगाह, बाबुलनाथ मंदिर, बांद्रा में झुग्गी और शहर के आंतरिक हिस्सों में स्थित कुछ अन्य झुग्गियों में वितरित किया जा रहा है।'

भोजन पहुंचाने में हो रही दिक्कतों के बारे में भी उन्होंने लिखा है। अमिताभ लिखते हैं, 'जितना हम करना चाहते हैं, उतना कर पाना मुश्किल है। प्रक्रिया की अपनी समस्याएं हैं। लॉकडाउन में अब घर और रहने वाले क्षेत्रों से बाहर कदम रखना गैरकानूनी कर दिया गया है। इसलिए भले ही मैं बैगों को तैयार करने में सक्षम हूं, लेकिन परिवहन के कारण समस्याएं पैदा होती हैं।'

आगे लिखते हैं, 'एक सामान ले जाने वाला वाहन आवश्यक पैकेज के 50 से 60 ही ले जात सकता है। ऐसे में तीन हजार पैकेज को ले जाने के लिए अन्य वाहन की जरूरत होगी। समस्या वाहन की नहीं, उनके एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने जाने की है।'

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं और साथ ही वो ज़रूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे बढ़ कर काम कर रहे हैं। हालांकि, आर्थिक मदद का खुलासा न करने की वजह से इनको ट्रोल किया गया था।

संबंधित ख़बरें