'रामायण' के 'लक्ष्मण' को क्यों गुस्सा दिलाते थे रामानंद सागर?
रामानंद सागर की 'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने सुनील लहरी का कहना है कि रामानंद सागर उनको एक ख़ास मकसद के चलते अक्सर गुस्सा दिलाया करते थे। रामानंद की ट्रिक्स काफी कारगर भी साबित हुई थी।
लॉकडाउन के चलते रामानंद सागर की 'रामायण' का प्रसारण दोबारा शुरू कर दिया गया है। साल 1987 में 'रामायण' को लॉन्च किया गया था। यह धारावाहिक तब जितना लोकप्रिय था, वही लोकप्रियता आज भी उसे मिल रही है।
रामानंद ने 'रामायण' का स्क्रिप्टिंग से लेकर कास्टिंग और निर्माण से लेकर निर्देशन तक का काम खुद ही किया था। इस धारावाहिक में जहां 'राम' अरुण गोविल बने थे, वहीं 'सीता' की भूमिका में दीपिका चिखलिया और 'लक्ष्मण' का चरित्र सुनील लहरी ने निभाया था।
अब जब इस धारावाहिक का दोबारा प्रसारण शुरू हो गया है, तो फिर इससे जुड़े कई दिलचस्प क़िस्से सामने आ रहे हैं। एक क़िस्सा है, सुनील लहरी को 'रामायण' के सेट पर रामानंद सागर द्वारा गुस्सा दिलाने का।
इस वाकये के बारे में खुद सुनील लहरी ने ही खुलासा किया। सुनील ने बताया, 'रामानंद सागर शूटिंग में इतना डूब जाते थे कि वे लंच ब्रेक भी भूल जाते थे। हम तब यंग थे। अपना खाना समय पर खाया करते थे। इसलिए जब समय पर खाना नहीं खा पाते थे, तो गुस्सा आता था।'
वो आगे कहते हैं, 'रामानंद सागर मेरे गुस्से का इस्तेमाल करते थे। वह शूट में इस गुस्से को भुनाते थे। यही वजह रही कि 'रामायण' में 'लक्ष्मण' का किरदार इतना यादगार रहा। रामानंद सागर मुझे जानबूझकर गुस्सा दिलाते थे, ताकि मुझे गुस्सा आए वो स्क्रीन पर 'लक्ष्मण' का गुस्सा दिखाने में इसे इस्तेमाल कर पाए।'
दरअसल, 'लक्ष्मण' बने सुनील लहरी को रियल लाइफ में भी काफी जल्दी गुस्सा आ जाता है।
रामानंद के छठवें बेटे सुनील लहरी
सुनील लहरी का कहना है कि रामानंद सागर के साथ उनका रिश्ता खट्टा-मीठा रहा। इस वजह से रामानंद, सुनील को अपना छठवां बेटा कहते थे।
सुनील कहते हैं, 'रामानंद सागर सेट पर काफी पारिवारिक माहौल बना कर रखते थे। वहीं हमारे लव-हेट रिलेशनशिप की वजह से वे मुझे अपना छठावां बेटा कहते थे।'
'रामायण' टीआरपी में अव्वल
वहीं 'रामायण' को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है। जहां दूरदर्शन नंबर एक चैनल बना हुआ है, तो वहीं 'रामायण' नंबर एक धारावाहिक बना है। पुराने शोज की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए दूरदर्शन ने 'डीडी रेट्रो' नाम से नया चैनल भी लॉन्च कर दिया है। व्यूअरशिप में 650% से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई। साथ ही 'रामायण' और 'महाभारत' रीटेलीकास्ट को पहले हफ्ते में 100 मिलियन व्यूअरशिप हासिल हुई, जो कि अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।
संबंधित ख़बरें