आदित्य चोपड़ा की इस 'अदा' पर दिल हार बैठी थीं रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर आदित्य चोपड़ा की वो कौन सी अदा थी, जिसकी वजह से उनके प्यार में पड़ गईं। रानी-आदित्य ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई और अब एक बेटी के माता-पिता है। जहां आदित्य फिल्म निर्माण में व्यस्त हैं, वहीं रानी एक बार फिर से अपने करियर की गाड़ी को स्टार्ट कर चुकी हैं।
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री का एकदम अलग कपल है। जहां डिजिटल युग में दूसरे सेलेब्स अपने-अपने प्यार को जताते-बताते फिरते हैं। वहीं यह कपल, चुपचाप से प्राइवेसी को बरकरार रखते हुए अपनी लाइफ को सबसे छुपा कर रखता है।
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा अब तो विवाहित हैं, लेकिन इन के अफेयर की ख़बरें खूब आईं। फिर भी दोनों ने अपने रिश्ते को काफी प्राइवेट रखा। आदित्य तो यूं भी मीडिया के सामने नहीं आते हैं, लेकिन बेबाक रानी ने भी आदित्य के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा।
न तो दोनों सोशल मीडिया पर आकर अपनी फीलिंग्स को बयां करते हैं, और ना ही पीडीए में ही यकीन है। पीडीए, यानी पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन। अफेयर की ख़बरों ने खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन किसी ने पुष्टि नहीं की।
यहां तक कि आदित्य की पहली पत्नी पायल के साथ अलगाव की वजह भी रानी को कहा गया, लेकिन इस पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। फिर अचानक से विदेश में जाकर दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद रानी ने आदित्य के साथ रिलेशनशिप पर मुहर लगाई।
फिलहाल आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी एक बेटी आदिरा के माता-पिता हैं और प्राइवेट खुशहाल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं। इसी दौरान उनका एक पुराना इंटरव्यू पढ़ने को मिला, जिसमें रानी ने बताया था कि आखिर उन्हें यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा की किस अदा से प्यार हो गया था।
रानी ने उस इंटरव्यू में बताया था, 'यदि आदि करण जौहर की तरह होते, तो शायद मैं उनके प्यार में नहीं पड़ती। करण हर जगह है। सोशल मीडिया से लेकर पार्टीज़ तक में व्यस्त है। हर दिन वो कुछ न कुछ करते ही रहता है। मेरे साथ दिक्कत यह है कि मुझे मेरा परिवार मेरे घर में चाहिए। मैं फैमिली ऑरिएंटेड पर्सन हूं। मुझे काफी गुस्सा आता। वैसे भी आधे दिन तो वो स्टूडियों में ही व्यस्त रहते हैं। अब सोचिए, यदि इसके अलावा वो अपनी फिल्मों के अलावा सोशल लाइफ रखते। इस तरह से तो मैं उनको आधे समय देख ही नहीं पाती। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि आदित्य सोशल पर्सन नहीं है। अपने काम के बाद वो सीधा घर आते हैं और परिवार के साथ समय बिताते हैं।
रानी ने आगे कहा था, ' आदित्य का एक्ट्रीमली प्राइवेट पर्सन होने की वजह से ही उनके प्यार में पड़ी। इंडस्ट्री में इतने साल गुजारने के बाद आदित्य वो शख्स हैं, जिनकी मैं काफी इज्जत करती हूं। इस इंडस्ट्री में ऐसा करना काफी मुश्किल है, क्योंकि लोगों को आप उनके भीतर और बाहर से अच्छी तरह जानते हैं। आदित्य के काम करने का तरीका, वो जिस किस्म के शख्स हैं और उनके एथिक्स की वजह से मैं उनकी काफी इज्जत करती हूं। इसलिए वो इंडस्ट्री के चंद लोगों में से हैं, जिनकी मैं आज भी इज्जत करती हूं। मैं भी काफी प्राइवेट पर्सन हूं, तो इसलिए हम एक-दूसरे के साथ काफी खुशहाल हैं।'
वाकई, डिजिटिल के युग में जहां कपल पीडीए करने में वयस्त है। वहीं रानी और आदित्य ऐसे कपल हैं, जो अपने लाइफ की प्राइवेसी को पूरी तरह से मेंटेन करके रखे हुए हैं।
अब वर्कफ्रंट की बात करें, तो रानी फिलहाल 'बंटी और बबली' के सीक्वल नज़र आने वाली हैं। साल 2005 में आई रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में इस बार अभिषेक नहीं बल्कि सैफ अली खान होंगे और साथ में सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आएंगे।
अब वर्कफ्रंट की बात करें, तो रानी फिलहाल 'बंटी और बबली' के सीक्वल नज़र आने वाली हैं। साल 2005 में आई रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी वाली फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल में इस बार अभिषेक नहीं बल्कि सैफ अली खान होंगे और साथ में सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आएंगे।
संबंधित ख़बरें