'रामायण' के 'भरत' से 'लक्ष्मण' ने यूं लिया था बदला
रामानंद सागर के 'रामायण' में 'भरत' का किरदार निभाने वाले संजय जोग ने 'लक्ष्मण' सुनील लहरी से प्रैंक किया, लेकिन सुनील भी कहां कम उन्होंने भी तत्काल संजय जोग से मज़ाक का बदला ले लिया। बिहाइंड द सीन क़िस्से में सुनील लहरी ने इस वाकये का जिक्र किया है।
रामानंद सागर की 'रामायण' को देखने के साथ लोग 'लक्ष्मण' बने सुनील लहरी द्वारा सुनाए जा रहे बिहाइंड द सीन क़िस्से में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। गुरुवार को दिखाए गए एपिसोड के बारे में सुनील लहरी ने एक रोचक किस्सा साझा किया।
इसमें 'भरत' बने संजय जोग और सुनील लहरी के द्वारा सेट पर किए गए प्रैंक को लेकर था। इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोज़ शेयर करते हैं।
आज के किस्से में सुनील कहते हैं, 'एक दिन शूटिंग हो रही थी। मेरा शॉट नहीं था, तो मैं कुर्सी पर बैठा था। तभी किसी ने आकर मेरी टांग पकड़ ली और फिर कुत्ते की आवाज़ भी आने लगी। मैं डर गया, क्योंकि बचपन में एक बार मुझे कुत्ते ने काट लिया था, जिसके बाद 14 इंजेक्शन लगवाने पड़े थे।'
वो आगे कहते हैं, 'दरअसल, मैं आगे की तरफ देख रहा था, तो अंदाज़ा नहीं था कि पीछे से किसने मेरे पैर पकड़ लिए हैं। इसलिए मैं काफी डर गया कि कहीं कुत्ते ने तो नहीं पकड़ लिया।'
सुनील बताते हैं, 'बाद में पता चला कि संजय जोग मेरे साथ प्रैंक कर रहे थे। अब मैंने भी संजय से बदला लेने का मन बना लिया था। फिर मैंने तरकीब भिड़ाई। मैंने उन चरण पादुकाओं के नीचे डबल टेप लगा दी, जो भरत को शूटिंग के समय अपने सिर पर रखनी थी। इसके बाद जब भरत ने उन चरण पादुकाओं को उठाया, तो उनके हाथ से चिपक गईं। बाद में दूसरों की मदद से उसे निकाला गया। हालांकि, मैं तो चुइंगम की तलाश कर रहा था।'
सुनील कहते हैं कि ऐसे प्रैंक अक्सर होते रहते थे, क्योंकि सेट पर मनोरंजन का कोई और साधन तो होता नहीं था।
Ramayan 17 shooting Ke Piche Kuch Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/OiZzDPc6C6— Sunil lahri (@LahriSunil) May 22, 2020
टिप्पणियाँ