सिनेमाहॉल में इन दस नियमों का होगा सख्ती से पालन

मल्टिप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमा हॉल्स में कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए कुछ कड़े नियम बनाये हैं, जिसे ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री के साथ सभी राज्य सरकारों को भेजा गया है। कुल मिलाकर यह दस नियम हैं, जिनका सख्ती से पालन किया जाएगा। 

these 10 rules have to be followed multiplex association plan for cinema hall
लगभग ढाई महीने से सिनेमाहॉल बंद हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद इनको खोला जाएगा और यहां फिल्में रिलीज़ होंगी। अब फिल्में रिलीज़ होंगी, तो दर्शक यहां एकत्रित होंगे। अब जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा पूरी तरह टला नहीं है, तो लॉकडाउन के बाद भी इसे लेकर सावधानियां बरती जाएंगी। 

मल्टिप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमा हॉल्स के लिए एक लिए एक योजना बनाई है, जिसे ब्रॉडकॉस्टिंग मिनिस्ट्री के साथ सभी राज्य सरकारों को भी भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद फिल्म देखने जाने पर से पहले कुछ सख्त नियमों का पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह नियम और इनका पालन करना बेहद ज़रूरी है। 

फिर आइए जानते हैं, वो दस नियम कौन से हैं...

  • सिनेमाहॉल की बेहतरीन सफाई। इंटरवल के बीच-बीच में सीट से लेकर बाहर गेट तक का एरिया सैनेटाइज करना।

  • सिनेमाहॉल कर्मचारियों के साथ दर्शकों का संपर्क कम हो इसके लिए पूरी कोशिश होगी।

  • ई-टिकट और स्नैक्स, ड्रिंक आदि की ऑनलाइन व्यवस्था।

  • हर बार फिल्म देखने के लिए प्रवेश करने पर शरीर का तापमान मापा जाएगा।

  • इसके अलावा हर बार प्रवेश करने पर सैनेटाइजर हर दर्शके लिए अनिवार्य होगा।

  • फिल्म देखने आने पर मास्क लगाकर आना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

  • वहीं फिल्म देखते वक्त भी मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

  • सिनेमाहॉल कर्मचारी और दर्शक अलग-अलग रहेंगे। स्वास्थ्य जांच के बाद ही कर्मचारियों को भी अंदर जाने दिया जाएगा।

  • फैमिली या कपल्स को ही साथ में बैठने का मौका दिया जाएगा।

  • हर फैमिली के बाद एक सीट को खाली छोड़ने की योजना है।

टिप्पणियाँ