बड़बोली स्वरा भास्कर को अशोक पंडित ने दिया मुंहतोड़ जवाब, चैट वायरल

स्वरा भास्कर काम की वजह से कम विवादितों बयानों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में फिल्ममेकर अशोक पंडित से स्वरा भास्कर की ट्विटर बहस हो गई, जिसमें स्वरा ने अशोक को 'अंकल' कहते हुए 'स्टॉक' करने वाला 'क्रीप' तक कहा। वहीं जवाब में अशोक ने 'आंटी' कहा, लेकिन उनके निजी मामलों को सार्वजनिक करने से मना कर दिया। अब दोनों का गरमागरम चैट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

ashok pandit clash with swara bhaskar on twitter
स्वरा भास्कर अपने एक्टिंग करियर को लेकर उतनी सुर्खियां नहीं बटोरती, जितनी वो सोशल मीडिया पर ट्रोल होकर चर्चा में बनी रहती है। गाहे-बगाहे हर मुद्दे पर अपनी एक 'राय' रखने की आदत उनकी पुरानी है। 

अब यदि उनके सिने करियर की बात करें, बीते चार साल में तीन फिल्में रिलीज़ हुई हैं, जिसमें 'नील बटे सन्नाटा', 'अनारकली ऑफ आरा' और 'वीरे दी वेडिंग'। अब इन फिल्मों में जो आखिरी फिल्म है, उसमें सोनम कपूर, करीना कपूर सरीखे सितारों के बीच इनको कितना स्क्रीन स्पेस मिला है, वो तो फिल्म देखने वाले ही जानते हैं। 

ख़ैर, लेकिन बवाली बयानों में कोई कमी नहीं रखती और फिर जब ट्रोल होती हैं, तो खुद पर गर्व करती हैं। यहां तक कि साल 2019 के 14 जुलाई को इन्होंने एक ट्वीट किया, जिसे अपनी प्रोफाइल पर बड़ी शान से पिन किए बैठी हैं। उस ट्वीट में लिखती हैं, 'यदि मैं एक सप्ताह तक किसी ट्विटर कॉन्ट्रोवर्सी में इन्वॉवल्ड न होऊं, तो समझ लीजिएगा कि मैं मर गई।'

भले ही स्वरा ने इसे तंज में लिखा हो, लेकिन दरअसल, यही उनका व्यक्तित्व है। ख़ैर, अब वापस लौटते हैं, उस बात पर जिससे इस पूरे मामले को शुरू किया था। 

अब हुआ यह कि स्वरा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 'अगर आप दिल्ली या इसके आस पास स्थित श्रमिक हैं या आप ऐसे किसी श्रमिक को जानते हैं जिन्हें उत्तर प्रदेश या बिहार में अपने गांव वापस जाना है तो अपने नाम, मोबाइल नम्बर, गंतव्य और अभी आप कहां हैं पूरा डिटेल इस फार्म में भरें! हमारे साथी आपकी मदद करेंगे!'

ये वहीं स्वरा भास्कर हैं, जिनको 'काग़ज' दिखाने से ऐतराज़ था।

स्वरा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक लिखते हैं, 'आपने तो खुद काग़ज दिखाने से मना कर दिया और अब दूसरों से मांग रही हैं ! इतनी जल्दी कैसे कोई पलट सकता है? चलिए कोई बात नहीं। देर आए दुरुस्त आए !'

स्वरा अपनी ग़लती मानने वालों में नहीं गिनी जाती, जाहिर है जवाब देना था, लिखा, 'अशोक अंकल! आप लगातार मुझे साइबर स्टॉक क्यों करते रहते हैं? बहुत डरावना है। आपकी उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अपनी थोड़ी इज्जत करिए ! मैं एनआरसी- एनपीआर के लिए कागज दिखाने के खिलाफ थी, ट्रेन टिकट के लिए नहीं!' 

अशोक पंडित ने पलटवार करते लिखा, 'स्वरा आंटी, किसी को अंकल कहने से आप छोटी नहीं हो जातीं। वैसे अर्बन नक्सलियों की आदत है कि उनके पास जब कोई जवाब नहीं होता है, तो वो व्यक्तिगत हमले करना शुरू कर देते हैं!'

फिर स्वरा ने लिखा, 'अंकल, आपको अंकल इसलिए कह रही थी कि क्योंकि आपकी बेटी के साथ काम किया था, और मुझे वो बहुत अच्छी मालूम हुई, अच्छा राब्ता था हमारा! आपकी बेटी कि वजह से आपको इज्जत दी, पर लगता है आप इज्जत के आदी नहीं! व्यक्तिगत हमला नहीं। आप लगातार मुझे टैग कर रहे हैं। ये फैक्ट है पर फैक्ट्स से तो आपको परहेज है।' 

इसके बाद अशोक पंडित ने लिखा, 'आंटी जी, जब कोई इंसान सही वक्त पर शादी करता है तो बच्चे बड़े हो जाते हैं ! यह तो अपनी अपनी किस्मत है ! अब अगर किसी की शादी नहीं हो रही है या वो कर नहीं रहा या रही हो तो इसका मतलब थोड़ा है की वो उम्र में छोटा या छोटी है! अच्छा तो मेरा पूरा परिवार है!'

इसके बाद एक और ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखते हैं, 'कम्युनिस्टों की एक और खासियत है! जब उनके पास कोई तर्क नहीं होता है, तो वो दूसरों के परिवार को बीच में लाते हैं, जिनका उस बहस से कोई लेना देना नहीं होता! लेकिन मैं आपकी निजी जिंदगी को पब्लिकली कभी नहीं लाऊंगा।' इस चैट में रूबिना लियाकत को अशोक ने टैग किया है। 


हालांकि, अशोक पंडित के इस ट्वीट का जवाब देने स्वरा नहीं आईं।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ