आयुष्मान खुराना हो चुके हैं 'कास्टिंग काउच' के शिकार
आयुष्मन खुराना ने खुद के साथ हुए 'कास्टिंग काउच' के अनुभव का खुलासा किया है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक कास्टिंग डायरेक्टर ने आयुष्मान को लीड रोल देने के एवज में अपना 'टूल' दिखाने का ऑफर दिया, जिसे आयुष्मान ने मना कर दिया।
आयुष्मान खुराना को 'बॉलीवुड की हिट मशीन' कहा जाने लगा है। साल 2012 में आई 'विक्की डोनर' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार छह हिट फिल्में दी हैं।
आयुष्मान के साथ न सिर्फ बड़े निर्देशक, बल्कि ए-लिस्टर्स एक्ट्रेस भी काम करना चाहती हैं, लेकिन एक ऐसा भी दौर था, जब आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह तलाश रहे थे। उसी दौरान उनके साथ 'कास्टिंग काउच' की कोशिश हुई थी।
इस बारे में एक वेब पोर्टल को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा, 'एक कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे कहा कि मैं तुम्हें लीड रोल दूंगा, यदि तुम मुझे अपना 'टूल' दिखाओ। मैंने उनको कहा कि मैं स्ट्रेट हूं और फिर मैंने उनके ऑफर को सहजता से अस्वीकार कर दिया।'
अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए आयुष्मान कहते हैं, 'पहले-पहले ऑडिशन हुआ करते थे, जहां सोलो परफॉर्मेंस दी जाती थी। एक कमरे में एक समय में एक ही व्यक्ति। अचानक से ऑडिशन देने वालों की संख्या बढ़ी और एक कमरे में करीब 50 लोग नजर आने लगे। जब मैंने इस पर बात उठाई, तो उन्होंने मुझे वहां से निकल जाने के लिए कहा। तो मैंने भी बहुत रिजेक्शन फेस किए हैं, लेकिन इस रिजेक्शन ने मुझे कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाया।'
आयुष्मान कहते हैं, 'मैं रिजेक्शन को फेस करना जानता था। शुरुआत के रिजेक्शन ने मुझे मजबूत बनाया। हां, लेकिन आज के समय में मैं शायद यह सहन नहीं कर पाता। हर शुक्रवार सब कुछ बदल जाता है। दो-तीन सालों में मेरे लिए हर शुक्रवार लकी रहा है, शायद मेरा यह नसीब है।'
बता दें कि आयुष्मान की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस फिल्म में आयुष्मान ने एक होमोसेक्शुअल का किरदार निभाया था। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर भी रिलीज़ की जा चुकी है।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ