बोमन ईरानी ने पहली ही डेट पर वाइफ जेनोबिया को कर दिया था प्रपोज़

बोमन ईरानी ने अपनी पत्नी जेनोबिया को पहली डेट पर ही प्रपोज़ किया, तो बड़ा ही दिलचस्प जवाब मिला था। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस पूरे क़िस्से का ब्यौरा लिखा है। दरअसल, ह्यूमन ऑफ बॉम्बे नाम के फेसबुक पेज को उन्होंने एक लंबा इंटरव्यू दिया था, जिसमें इस बारे में खुल कर बात की थी। अब उसी पोस्ट को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। 

How boman irani praposed his wife zenobia for marrige
बोमन ईरानी ने एक से बढ़ कर एक फिल्में की हैं। कॉमिक रोल से लेकर विलेन तक के कैरेक्टर्स को जबरदस्त तरीके से पर्दे पर बोमन ने निभाया है। वो उन चुनिंदा अभिनेताओं में से गिने जाते हैं, जिन्होंने उम्र का एक दायरा पार करने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। 

बेकरी ऑनर से लेकर फोटोग्राफर तक रहे बोमन फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर चुके थे। बोमन ने लव मैरिज की थी। हालांकि, उनकी लव-लाइफ उतनी चर्चा में नहीं रहती है। शादी के 35 साल के बाद बोमन ने अपनी पत्नी के साथ डेटिंग से लेकर प्रपोज़ल तक के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है। 

इस बारे में वो अपने सोशल मीडिया पर भी लिखा है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए अपने इंटरव्यू में बोमन ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को पहली ही डेट में प्रपोज कर दिया था, वो भी शादी के लिए। 

वहीं इस बारे में वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखते हैं, 'पहले यह एक एकतरफा प्यार था। जेनोबिया मेरी वेफर शॉप पर आती थीं। उन से बात कर मेरा दिन बन जाता था। फिर उन्होंने लगातार आना शुरू कर दिया। मुझे पता चल गया था कि उन्होंने भी मुझे पसंद करना शुरू कर दिया है। आखिर किसको इतने सारे वेफर चाहिए होंगे।'

इसके बाद बोमन लिखते हैं, 'हमारी पहली डेट काफी अलग थी। मैंने आज की पीढ़ी की तरह शादी के बारे में पूछने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया। पहली ही डेट पर ही शादी के लिए मैंने प्रपोज कर दिया था।'

आगे लिखते हैं, 'जब उनके एग्जाम खत्म हो गए। हम हमारी पहली डेट पर गए। हमे मेन्यू भी नहीं मिले थे और मैंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। मैंने बोल दिया था कि हमे शादी कर लेनी चाहिए। मुझे ज्यादा पहचाने की जरूरत नहीं थी। मुझे पता था कि वो मेरे लिए बनी हैं, लेकिन उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा हां बिल्कुल क्यों नहीं, लेकिन रुको मैं अपना छाता तो भूल ही गई।'

बोमन के इस प्रपोज़ल को किस तरह से जेनोबिया ने टाला था, वो काफी दिलचस्प था। ख़ैर, दोनों की शादी हो गई और इस बात को 35 साल बीत गए हैं। 

अपनी पत्नी जेनोबिया को साफ दिल का कहते हुए एक और क़िस्सा सुनाते हैं। वो कहते हैं, 'एक बार जब मैं एक शो का हिस्सा बनने जा रहा था, तब मेरे मैनेजर को पता चला कि शो का बजट ज्यादा है। ऐसे में मैंने अपनी पत्नी से सलाह मांगी कि क्या मुझे अपनी फीस बढ़ा देनी चाहिए या नहीं। इस पर जेनोबिया ने ऐसा करने से मना कर दिया, क्योंकि उसके मुताबिक मैं कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन कर चुका था। अब भले ही मेरी पत्नी बिजनेस में बुरी हो सकती है, लेकिन दिल की साफ है।'


#Repost @officialhumansofbombay with @make_repost ・・・ “It was love at first sight when Zenobia walked into my Wafer Shop. She made my day with just minutes of conversation. Soon, she began visiting everyday & I knew she liked me too–I mean, who needs so many wafers? ⁣ Across-the-counter chats turned into calls–we’d talk about everything. But during her BSC exams, her dad said, 'If you don't mind, please don't call for a month, she's getting distracted!' It was tough, but it cemented my feelings.⁣ Finally, after her exams, we went on our first date. But before we even got the menus, I blurted, ‘I think we should get married!’ Kids these days will think I was bonkers but I didn’t need to ‘figure it out’. I knew she was the one. ⁣ You know what she said next? ‘Ya, of course. Oh, wait! I forgot my umbrella.’ I’d just proposed & that’s what she said! She thought it was raining when it was just the sound of a Sizzler plate! ⁣ That night, I knew 2 things: I was going to marry her & I wouldn’t need a TV–we had all the entertainment we needed. Guess I was right–we still joke about that night! ⁣ On our 1st anniversary, she ‘surprised’ me with a camera–except she used the tips I’d earned at the Taj to buy it! Before we knew it, we had 2 kids–we were eager beavers! But the best part about marriage was that I didn’t have to deal with her 9 PM curfew or her dad waiting like a tiger on the porch.⁣ But honestly, for every laugh I get out of her, she’s been my anchor through it all. She took over the Wafer Shop, took care of the family & pushed me to follow my dream of becoming an actor. ⁣ I’m in the spotlight now, but she’s my moral compass. Once, when I’d quoted a fee for a show, my manager realized their budget was larger. When I asked Zenobia about charging a higher fee, she said, ‘No–you were happy with the 1st price so don't get greedy!’ So I say, she may be bad for business but she’s good for the soul. ⁣ 2 kids & 2 grandkids later, the humor is going strong. We still play 20 questions every time we travel, a game we played on our honeymoon–but I never let her win! It’s been 35 years of laughing together & that’s the key–seeing her smile is everything... even if it's becau
A post shared by Boman Irani (@boman_irani) on


वाकई बोमन सही कहते हैं, क्योंकि एथिक्स की बात करने वाले कम ही मिलते हैं।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ