बोमन ईरानी ने पहली ही डेट पर वाइफ जेनोबिया को कर दिया था प्रपोज़
बोमन ईरानी ने अपनी पत्नी जेनोबिया को पहली डेट पर ही प्रपोज़ किया, तो बड़ा ही दिलचस्प जवाब मिला था। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस पूरे क़िस्से का ब्यौरा लिखा है। दरअसल, ह्यूमन ऑफ बॉम्बे नाम के फेसबुक पेज को उन्होंने एक लंबा इंटरव्यू दिया था, जिसमें इस बारे में खुल कर बात की थी। अब उसी पोस्ट को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
बोमन ईरानी ने एक से बढ़ कर एक फिल्में की हैं। कॉमिक रोल से लेकर विलेन तक के कैरेक्टर्स को जबरदस्त तरीके से पर्दे पर बोमन ने निभाया है। वो उन चुनिंदा अभिनेताओं में से गिने जाते हैं, जिन्होंने उम्र का एक दायरा पार करने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
बेकरी ऑनर से लेकर फोटोग्राफर तक रहे बोमन फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर चुके थे। बोमन ने लव मैरिज की थी। हालांकि, उनकी लव-लाइफ उतनी चर्चा में नहीं रहती है। शादी के 35 साल के बाद बोमन ने अपनी पत्नी के साथ डेटिंग से लेकर प्रपोज़ल तक के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।
इस बारे में वो अपने सोशल मीडिया पर भी लिखा है। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए अपने इंटरव्यू में बोमन ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को पहली ही डेट में प्रपोज कर दिया था, वो भी शादी के लिए।
वहीं इस बारे में वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लिखते हैं, 'पहले यह एक एकतरफा प्यार था। जेनोबिया मेरी वेफर शॉप पर आती थीं। उन से बात कर मेरा दिन बन जाता था। फिर उन्होंने लगातार आना शुरू कर दिया। मुझे पता चल गया था कि उन्होंने भी मुझे पसंद करना शुरू कर दिया है। आखिर किसको इतने सारे वेफर चाहिए होंगे।'
इसके बाद बोमन लिखते हैं, 'हमारी पहली डेट काफी अलग थी। मैंने आज की पीढ़ी की तरह शादी के बारे में पूछने में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया। पहली ही डेट पर ही शादी के लिए मैंने प्रपोज कर दिया था।'
आगे लिखते हैं, 'जब उनके एग्जाम खत्म हो गए। हम हमारी पहली डेट पर गए। हमे मेन्यू भी नहीं मिले थे और मैंने शादी के लिए प्रपोज कर दिया। मैंने बोल दिया था कि हमे शादी कर लेनी चाहिए। मुझे ज्यादा पहचाने की जरूरत नहीं थी। मुझे पता था कि वो मेरे लिए बनी हैं, लेकिन उन्होंने जो कहा वो हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा हां बिल्कुल क्यों नहीं, लेकिन रुको मैं अपना छाता तो भूल ही गई।'
बोमन के इस प्रपोज़ल को किस तरह से जेनोबिया ने टाला था, वो काफी दिलचस्प था। ख़ैर, दोनों की शादी हो गई और इस बात को 35 साल बीत गए हैं।
अपनी पत्नी जेनोबिया को साफ दिल का कहते हुए एक और क़िस्सा सुनाते हैं। वो कहते हैं, 'एक बार जब मैं एक शो का हिस्सा बनने जा रहा था, तब मेरे मैनेजर को पता चला कि शो का बजट ज्यादा है। ऐसे में मैंने अपनी पत्नी से सलाह मांगी कि क्या मुझे अपनी फीस बढ़ा देनी चाहिए या नहीं। इस पर जेनोबिया ने ऐसा करने से मना कर दिया, क्योंकि उसके मुताबिक मैं कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन कर चुका था। अब भले ही मेरी पत्नी बिजनेस में बुरी हो सकती है, लेकिन दिल की साफ है।'
वाकई बोमन सही कहते हैं, क्योंकि एथिक्स की बात करने वाले कम ही मिलते हैं।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ