'फुकरे 3' में दिखेगी 'कोविड 19' महामारी की झलक

अली फजल, रिचा चड्ढा, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह स्टारर 'फुकरे' के तीसरे पार्ट की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं इस फिल्म की कहानी को लेकर निर्देशक मृगदीप लांबा ने खुलासा किया कि फिल्म में 'कोविड 19' के मुद्दे को भी छूने की कोशिश होगी। फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होने वाली है। 

fukrey 3  director mrigdeep singh lamba mught reflect covid 19 pandemic
फिल्म निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइज़ी 'फुकरे' की तीसरी किश्त पर काम शुरू कर चुके हैं। फिल्म की स्क्रिप्टिंग पूरी हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगस्त से शुरू होने की संभावना है। 

वहीं इस फिल्म के बारे में बात करते हुए मृगदीप कहते हैं कि फिल्म 'फुकरे' के तीसरे भाग में 'कोविड 19' की परिस्थिति को छूने का विचार कर रहे हैं। 

वो आगे कहते हैं, ' साल 2013 में आई 'फुकरे' और साल 2017 में आई 'फुकरे रिटर्न्स' का तीसरा भाग अधिक मनोरंजक होगा और एक सामाजिक संदेश भी देगा।' 

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। 

वहीं निर्देशक का कहना है कि टीम 'फुकरे 3' में महामारी और लॉकडाउन की वर्तमान स्थिति के बारे में बात करने का विचार कर रही है। वह कहते है, 'इस भाग में एक मजबूत संदेश भी होगा, जिसे लोग अपने साथ ले जाएंगे और इसे एक कॉमेडी अंदाज में पेश किया जाएगा। 'कोविड 19' मूल कहानी में इसका उल्लेख नहीं है, लेकिन हम इस पर विचार कर रहे हैं। हमने इस पर चर्चा की है। हमें सावधान रहने की जरूरत है कि हम इसे कैसे दिखाते हैं। यह जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए।'

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि यदि टीम फिल्म के लिए कोरोना वायरस स्थिति के इर्द-गिर्द घूमते हुए एक आईडिया को क्रैक करने में असमर्थ होती है, तो वह इस पर एक पूर्ण फिल्म बनाने की योजना बनाएंगे। 

उन्होंने कहा, 'हम 'कोविड 19' या मौजूदा स्थिति में को लेकर कुछ खास करने की सोच रहे हैं। हम निश्चित रूप से इसके बारे में कुछ करेंगे। हम कुछ बनाएंगे। हमें सही विचार पर फोकस करने की जरूरत है।' 

मृगदीप का कहना है कि फिलहाल वो पूरी तरह से अपनी एनर्जी को 'फुकरे 3' पर ही खर्च कर रहे हैं। वह कहते है, 'हमने लॉकडाउन से पहले इस पर काम करना शुरू कर दिया था और अब हम फोन के माध्यम से कनेक्ट करते हैं। हमें एक कहानी मिल गई है और लेखन लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। हम पटकथा पर काम चलते इसका पार्ट-2 बना रहे हैं। अब यह लगभग पूरा हो चुका है।'

इस फिल्म में पुलकिल सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह और और रिचा चड्ढा जैसे शानदार कलाकार हैं, तो वहीं फिल्म के किरदारों भोली पंजाबन, चूचा, लकी, लाली और ज़फर भाई। 

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ