कार्तिक आर्यन ने 'लव आज कल 2' के लिए इम्तियाज़ अली को कहा 'शुक्रिया'

कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'लव आज कल 2' के लिए निर्देशक इम्तियाज़ अली को 'शुक्रिया' कहते हुए एक लंबा-चौड़ा ओपन लेटर लिखा है। इसमें वो इम्तियाज़ को 'जादूगर' भी कहते हैं। बता दे इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने दोहरी भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट सारा अली खान थीं। फिल्म में कार्तिक की परफॉर्मेंस को काफी सराहना मिली थी। 

kartik aaryan says thanks to imtiyaz ali for 'love aaj kal 2'
कार्तिक आर्यन ने फिल्म 'लव आज कल 2' के निर्देशक इम्तियाज़ अली के लिए सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने इम्तियाज़ को फिल्म 'लव आज कल 2' में कास्ट करने के लिए शुक्रिया कहा और साथ ही उनको 'जादूगर' भी कहा। 

वो अपनी इस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखते हैं, 'जब आप पहली बार फिल्मों में आने का सपना देखते हैं, तो आप मिरर के सामने अभिनय करते हैं और इसे हर बार अच्छा करते हैं, और फिल्मों की दुनिया जादुई लगती है । फिर आपको एक फिल्म मिलती है। आप कैमरा देखते हैं। यह आपके द्वारा मुंबई में लाए गए सूटकेस से भी बड़ा है। चमकदार रोशनी आपको एक इंच टेप मार्क पर न उतरने और हर बार समय बर्बाद करने के लिए डांटती हुई प्रतीत होती है। पहले कुछ साल नर्वस ना दिखने की कोशिश में ही नकल जाते हैं । फिर आपको एक इम्तियाज अली की फिल्म मिलती है, जिस पल वह कहानी सुनाते हैं। आप सपने में खिंचे चले जाते हैं।'

वो आगे लिखते हैं, 'मुझे यह भी याद नहीं है कि वे सेट पर कैमरा कब देखते हैं। मैं हमेशा 'कट' के बाद जहां भी देखता था। हमेशा वे खड़े हुए दिखाई देते थे। वह कभी मॉनिटर पर नहीं थे, वो हमेशा मेरी तरफ होते थे। इम्तियाज अली के सेट पर रोशनी आपको उन टेप मार्क्स को खोजने में मदद करती है। मैंने 'लव आज कल 2' में अपने प्रदर्शन के लिए जिस तरह का प्यार और सराहना हासिल की है, उस तरह का अनुभव कभी नहीं किया है, और वह भी मेरे कुछ पसंदीदा फिल्म निर्माताओं और लोगों से जिन्हें मैं इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सम्मान देता हूं। इस फिल्म में काम करना सबसे सहज महसूस हुआ।'

कार्तिक अपने डर का भी जिक्र करते हैं, 'मुझे डर था एक फिल्म में दो अलग किरदार करने है, लेकिन यह आसानी से हुआ वीर और रघु के बीच बेहतर बदलाव हुआ। एक अभिनेता के लिए, उस मिरर के सामने होने से बेहतर कोई माहौल नहीं है। इम्तियाज अली आपको वही ले जाते हैं। यही कारण है कि इम्तियाज अली की फिल्मों में इतने बड़े अभिनेताओं का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। इम्तियाज अली निर्देशक नहीं हैं, जादूगर हैं। मुझे अपने करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए धन्यवाद सर।'



When you first dream of being in films, you act in front of the mirror and nail it every time, and the world of movies seems magical. 
Then you get a movie. You see the camera and are unnerved. It’s bigger than the suitcase you brought to Mumbai. The bright lights seem to be scolding you for not landing on a one inch tape mark and wasting everyones time. The first few years become about trying not to look nervous. 
Then you get an Imtiaz Ali movie. The moment he narrates the story, you are pulled into a dream. I don’t even remember seeing the camera on his set, he‘d always be standing wherever I looked after cut. He was never at the monitor, he was by my side. The lights on Imtiaz Ali’s set help you find those tape marks. I have never experienced the kind of love and appreciation I have got for my performance in Love Aaj Kal, and that too from some of my favourite filmmakers and people I most respect in the industry. How ironic that the making of this film felt most effortless! It would scare me to think of doing two characters in one movie. And here, I didn’t even realise how smoothly I was being transitioned between #Veer and #Raghu . For an actor, there is no better environment than being In front of that mirror. Imtiaz Ali takes you there. This is the reason why so many great actors’ greatest performances have been in Imtiaz Ali films. Imtiaz Ali director nahi hain, jadugar hain! Thank you sir for giving me the best performance of my career yet. ❤️ @imtiazaliofficial #LoveAajKal
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

हालांकि, फिल्म 'लव आज कल 2' बॉक्स ऑफिस पर ठंडी रही, लेकिन कार्तिक के परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। वहीं बता दें कि लॉकडाउन होने के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद है, लेकिन कार्तिक घर मे रहते हुए भी काफी व्यस्त हैं। 

वो इन दिनों कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने में लगे है और इसके लिए उन्होंने 'कोकी पूछेगा' नाम से यूट्यूब सीरीज़ भी तैयार की है। इस सीरीज़ में वो कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू ले रहे है। इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर रिलीफ फंड में कार्तिक 1 करोड़ की राशि भी डोनेट कर चुके हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक की आने वाली फिल्में 'दोस्ताना 2', 'भूल भुलैया 2' के अलावा 'तानाजी' फेम निर्देशक ओम राउत की बिग बजेट एक्शन ड्रामा फिल्म में नज़र आएंगे। इसके साथ अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म की हिन्दी रीमेक भी कार्तिक के हाथ लगी है।

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ