कार्तिक आर्यन ने कहा, 'कोकी गुड न्यूज़ देने वाला है'...
कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कहा, 'कोकी गुड न्यूज़ देने वाला है।' बता दें कि कार्तिक ने कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता लाने के लिए 'कोकी पूछेगा' नाम से चैट शो शुरू किया है। इस चैट शो के पांचवें एपिसोड की झलकी हाल ही में देखने को मिली।
इन दिनों कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर अपने चैट शो 'कोकी पूछेगा' को लेकर काफी चर्चा में हैं। अब अगली जानकारी यह है कि कार्तिक अपने इस चैट शो में केवल अच्छी खबरें यानी गुड न्यूज़ ही बताएंगे।
इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से दिया। इस वीडियो में वो कहते हैं कि भारत में सिर्फ नकारात्मक और डिप्रेसिव खबरें ही नहीं हैं। काफी अच्छी खबरें भी हैं, जिन्हें फैलाने की जरूरत है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कार्तिक ने लिखा, 'कोकी गुड न्यूज देने वाला है'।
बता दें कि इससे पहले तक वे अपने इस चैट शो में कार्तिक कोरोना वॉरियर्स से बात करते आए थे।
वहीं कार्तिक की इस पोस्ट पर जान्हवी कमेंट करते हुए लिखती हैं, 'थैंक गॉड, इसकी बहुत जरूरत थी'।
कार्तिक इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में कहते हैं, 'मैंने हाल ही में एक ब्रिलियंट यूट्यूब वीडियो देखा। हॉलीवुड स्टार जॉन क्रिसेंस्की का, जिसमें वो न्यूज पढ़ते हैं, लेकिन गुड न्यूज...। हम हमेशा रोते रहते हैं कि न्यूज नेगेटिव होती है, डिप्रेसिंग होती है, तो मैंने गूगल किया 'गुड न्यूज इंडिया', और सोचो क्या हुआ...?'
वो आगे कहते हैं, 'हमारे पास ना तो अच्छी खबरों की कमी है और ना ही अच्छी खबर पढ़ने वालों की, तो आज से हम भी 'कोकी पूछेगा' में गुड न्यूज फैलाएंगे और मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि आपको भी यदि कोई गुड न्यूज मिले तो उसे भी मीम्स की तरह वायरल कर दें।'
कार्तिक ने पहली खबर बताते हुए कहा, 'केरल के चार यंग लड़कों ने बाढ़ के वक्त एक वॉलेंटियर ग्रुप बनाया था, जो इस महामारी के वक्त मरीजों को दवाईयां पहुंचाने का काम कर रहा है। वे अब तक 119 से ज्यादा मरीजों को होम डिलेवरी दे चुके हैं, ताकि उन्हें लॉकडाउन ना तोड़ना पड़े।'
वहीं दूसरी खबर सुनाते हुए कहा, 'बुल्गेरियन फुटबॉल कोच दिमितार पेनतेव जो केरल आए थे। ट्रेनिंग फेसिलिटी सेटअप करने, वो लॉकडाउन की वजह से यहीं फंस गए। दो महीने बाद उनका स्टेटमेंट आया है कि वे खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि क्वारैंटाइन के लिए केरला से अच्छी कोई जगह हो ही नहीं सकती।'
कार्तिक आर्यन ने किया बर्थडे विश
वही सोशल मीडिया यूज़र ने ट्विटर पर कार्तिक से अपने दोस्त को बर्थडे विश करने की गुज़ारिश की, जिसे कार्तिक ने झट से पूरा कर दिया।
यूज़र ने लिखा, 'कल मेरे दोस्त के भाई का बर्थडे है और वो आपका बहुत बड़ा फैन है। इस लॉकाउन में जब वो कुछ और नहीं कर सकता, तो ऐसे में यदि आप उसे बर्थडे से विश कर दें, तो वो काफी खुश हो जाएगा। यह एक जेनुइन रिक्वेस्ट है।'
इसके जवाब में कार्तिक ने लिखा, 'जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सार्थक। यह साल आपके लिए बेहतरीन हो और कृपया घर में रहें।'
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ