'रामायण' में 'केवट' वाला सीन के बाद सबके पैरों में पड़ गए थे छाले
रामानंद सागर की 'रामायण' में 'केवट' वाले सीन के बाद कलाकारों में पैरों में छाले पड़ गए थे। गुजरात के राजपीपला में इस सीक्वेंस की शूटिंग हुई थी, जहां पर लगभग 50 डिग्री के तापमान में इसे शूट किया गया था। 'लक्ष्मण' अका सुनील लहरी ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है।
लॉकडाउन के दौरान यदि किसी धारावाहिक की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह है रामानंद सागर की 'रामायण'। इस धारावाहिक को दूरदर्शन के बाद स्टार प्लस पर रीटेलीकास्ट किया जा रहा है। दर्शक इस धारावाहिक को खूब पसंद कर रहे हैं।
वहीं दर्शकों की दिलचस्पी को बनाये रखने के लिए 'रामायण' में 'लक्ष्मण' बने सुनील लहरी 'बिहाइंड द सीन' के दिलचस्प किस्से भी लेकर आते हैं। नियम से हर रोज अपने सोशल मीडिया पर उस एपिसोड से जुड़े कुछ किस्से सुनाते हैं।
सुनील के इन क़िस्सों को सोशल मीडिया यूजर काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में सुनील ने 'रामायण' के 'केवट' वाले सीक्वेंस का किस्सा शेयर किया।
सुनील कहते हैं, 'केवट वाले सीन को गुजरात के राजपीपला नाम की एक जगह है, जहां पर शूट किया गया था। वहां तब जबरदस्त गर्मी थी। लगभग 50 डिग्री के आसपास तापमान होगा। इतनी गर्मी में सेट पर मौजूद लगभग हर शख्स ने तकरीबन 50 ग्लास पानी पी लिया होगा।'
वो आगे कहते हैं, 'गर्मी इतनी भीषण थी कि इतना पानी पीने के बाद भी न किसी को पसीना आया और न ही किसी को बाथरूम जाने की ज़रूरत ही पड़ी। वहीं जब केवट वाला सीक्वेंस पूरा हुआ, यानी हम लोग गंगा को पार कर उस तरफ उतरे, तो सभी के पैरों में छाले पड़ चुके थे।'
बता दें केवट ने राम, सीता और लक्ष्मण को अपने नाम में बैठा कर ही गंगा पार करवाया था। इसी सीन को गुजरात के राजपीपला में रामानंद सागर ने शूट किया।
दशरथ को देख डर गईं थी कौशल्या
वहीं सुनील ने एक और क़िस्सा सुनाया, जो दशरथ और कौशल्या से जुड़ा है। वो कहते हैं, 'एक बार ऐसा भी हुआ कि दशरथ यानी बाल धुरी जी को मैंने अपना एक मास्क पहनने को दिया, जो काफी डरावना था। अब बाल धुरी जी मास्क पहन कर अलग कमरे में बैठ गए। इसके बाद मैंने कौशल्या यानी जयश्री गाडकर जी को उनके पास भेजा दिया। मास्क पहने बाल धुरी को देखकर जयश्री गड़कर लगभग बेहोश हो गईं।'
आगे बताते हैं, 'हम लोग जल्दी से दौड़ कर गए और उनको संभाला। संभलने के बाद जयश्री ने अपने पति बाल धुरी से कहा कि ऐसी हरकत के चलते चलते उन्हें कुछ भी हो सकता था। बाद में उन्होंने बाल धुरी से ऐसा ना करने के लिए कहा था।'
Ramayan 12 shooting Ke Piche ki Kuchh Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/3GnxpYoBsk— Sunil lahri (@LahriSunil) May 17, 2020
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ