पिता सुनील दत्त को याद कर भावुक हुए संजय दत्त
सुनील दत्त की 15वीं पुण्यतिथि पर बेटे संजय दत्त ने भावुक कर देने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'आपको हर दिन याद करता हूं।' संजय ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपने पिता सुनील दत्त के साथ उनकी कई तस्वीरें नज़र आ रहा है।
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त को गुजरे 15 साल हो गए हैं। आज यानी 25 मई को उनकी पुण्यतिथि है। इस मौके पर सुनील दत्त के बेटे अभिनेता संजय दत्त ने उनको याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में संजय और सुनील दत्त की कई तस्वीरें है। इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय ने लखा है, 'आप जब मेरे साथ थे, तो मुझे पता था कि मुझे चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। हमेशा मेरा खयाल रखने के लिए शुक्रिया। आपको मैं हर दिन याद करता हूं।'
बता दें कि सुनील दत्त का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ था। निधन से महज 12 दिन बाद ही 6 जून को उनका 76वां जन्मदिन था। सुनील दत्त संजय को बहुत चाहते थे। यह बात संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' में भी दिखाई गई है। साल 2018 में रिलीज हुई राजकुमार हीरानी की फिल्म 'संजू' में सुनील दत्त का किरदार परेश रावल ने निभाया था।
फिलहाल पिता को याद करते हुए संजय दत्त द्वारा शेयर किया हुआ वीडियो देखें।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ