विक्की कौशल के बर्थ-डे प्लान्स, यहां जानिए
विक्की कौशल अपना 32 वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाएंगे। वहीं दोस्तों के संग वर्चुअल सेलीब्रेशन करेंगे। इस खास मौके पर विक्की ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कभी दुनिया इस तरह से थम जाएगी। लॉकडाउन में बर्थडे सेलीब्रेट करना तो दूर की बात, लॉकडाउन लगेगा इसका कभी खयाल तक नहीं आया था।
बॉलीवुड के हैंडसम हंक विक्की कौशल आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन है। इस स्थिति में विक्की अपने जन्मदिन का पूरा दिन माता-पिता और भाई के साथ बिताएंगे।
अपने बर्थडे प्लान के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, 'इस बार अलग होगा। बाकी सालों के मुकाबले एकदम शांतिपूर्ण तरीके से। पूरा दिन परिवार के साथ समय बिताऊंगा। हालांकि, दोस्तों से वीडियो कॉल के जरिये बात करूंगा।'
परिवार की अहमियत को समझाते हुए कहते हैं, 'अपने परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें। जब लॉकडाउन उठ जाएगा, उसके बाद भी मैं यह कोशिश जारी रखूंगा। आगे ज़िंदगी में मैं चाहें जितना भी व्यस्त रहूं, लेकिन हमेशा कोशिश होगी कि उनके साथ समय बिताऊं, उनके साथ खाना खाऊं और उनके साथ खूब बातें करूं। बाद में तेज़ भागती ज़िंदगी को दोष देने से बेहतर के अपने परिवार के साथ समय बिताया जाए।'
स्कूल के दिनों के दौरान मनाए गए जन्मदिनों को याद करते हुए कहते हैं, 'मैं काफी दुखी होता था, क्योंकि मेरा जन्मदिन गर्मियों की छुट्टियों में पड़ता था। ऐसे में मैं स्कूल डेज के दौरान रेगुलर कपड़े नहीं पहन पाता था और ना ही अपनी क्लास में चॉकलेट बांट पाता था, लेकिन घर पर होने वाली बर्थडे पार्टी मुझे याद रहती है। मेरे बर्थडे केक के आसपास मेरे दोस्त जमा रहते थे और मैं केक काटता था। यह वो दौर था, जब टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस नहीं थी। तब तक लोगों को वीडियो कॉल और सेल्फी के बारे में नहीं पता था। वही सेलीब्रेशन असल सेलीब्रेशन लगता है, क्योंकि तब हम सोशल मीडिया के लिए फोटो खींचने व्यस्त नहीं थे।'
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें, विक्की की पिछली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' थी। वहीं हाल ही में उन्होंने शुजित सरकार की फिल्म 'उधम सिंह' पूरी की है। इसके अलावा करण जौहर के निर्देशन में बनी रही फिल्म 'तख्त' में अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ