अभय देओल भी किए गए हैं 'इग्नोर', साझा किया दर्द

अभय देओल ने बताया कि कई आवॉर्ड शोज़ में उनको 'इग्नोर' किया गया। फिल्म 'ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा' की तस्वीर शेयर करते हुए अभय ने कहा कि उन्हें और फरहान अख्तर को कई आवॉर्ड शोज़ में अनदेखा किया गया। अभय ने लिखा, 'ऋतिक को 'एक्टर्स इन ए लीडिंग रोल' में नॉमिनेट किया गया, तो मुझे और फरहान को 'सपोर्टिंग एक्टर्स' की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला।'

hrithik roshan, abhay deol and farhan akhtar in zindagi na milegi dobara
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अवॉर्ड की बंदर बांट होती है और इसका जिक्र कई मौकों पर कई सितारे कर चुके हैं। आमिर खान और कंगना रनौत सरीखे कलाकार तो इन शोज़ में हिस्सा भी नहीं लेते। वहीं हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कंगना रनौत ने एक बार फिर से इस मुद्दे को उठाते हुए उनकी फिल्म 'छिछोरे' को एक भी अवॉर्ड नहीं मिलने का जिक्र किया था। 

अब अभय देओल ने भी अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का जिक्र करते हुए इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

अभय ने शुक्रवार को अपनी इसी फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'साल 2011 में रिलीज हुई थी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'। आजकल रोजाना इस टाइटल का जाप करते हुए खुद को सुनाने की जरूरत है। साथ ही जब आप चिंता में हो या बहुत ज्यादा थके हुए हो, तो भी ये देखने के लिए बेहतरीन फिल्म है।'

आगे उन्होंने लिखा, 'मैं इस बात का उल्लेख करना चाहूंगा कि लगभग सभी अवॉर्ड फंक्शंस में मुझे और फरहान को 'मैन लीड्स' के नॉमिनेशन्स से अनदेखा किया गया था और हमें सिर्फ 'सपोर्टिंग एक्टर्स' के लिए ही नॉमिनेट किया गया था, जबकि ऋतिक और कटरीना को 'एक्टर्स इन अ लीडिंग रोल' के लिए नॉमिनेट किया गया था।'

अभय लिखते हैं, 'यानी कि इंडस्ट्री के तर्क के हिसाब से यह फिल्म एक पुरुष और महिला के प्यार में पड़ जाने के बारे में थी, जिसमें उसे उसके दोस्तों का समर्थन हासिल था। फिर चाहे वो जो कुछ भी फैसला है।'

अपनी खीझ जाहिर करते हुए अभय आगे लिखते हैं, 'इंडस्ट्री में ऐसे कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके हैं, जिसके जरिये लोग आपके खिलाफ लॉबी करते हैं। इस मामले में ये काम पूरी बेशर्मी के साथ खुल्लमखुल्ला हुआ था। मैंने बेशक अवॉर्ड का बहिष्कार किया था, लेकिन फरहान को इससे कोई दिक्कत नहीं थी। #फैमिलीफेयरअवॉर्ड्स' 

बता दें जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' 15 जुलाई 2011 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन और नसीरुद्दीन शाह ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं।

फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी पर आधारित थी, जो एक बैचलर ट्रिप पर दुनिया के अलग-अलग देशों में साथ जाते हैं। फिल्म का संगीत शंकर-अहसान-लॉय ने दिया था।



A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ