'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान पर लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप
फिल्म 'दबंग' के निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने फेसबुक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या को लेकर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। साथ ही सलमान खान और उनके भाइयों पर अपना करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। वहीं अपनी पोस्ट में अभिनव ने यशराज फिल्म्स जैसी एजेंसियों पर आर्टिस्ट का करियर बिगाड़ने का इल्ज़ाम लगाया।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में चलने वाली लॉबिंग को लेकर लोग मुखर हो कर बोलने लगे हैं। इस कड़ी में सबसे तल्ख टिप्पणी अभिनव सिंह कश्यप ने की।
बता दें अभिनव ने सलमान खान की 'दबंग' और रणबीर कपूर के साथ 'बेशरम' के निर्देशक हैं। अपनी फेसबुक पोस्ट में अभिनव कश्यप ने सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले की गहराई से निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। अपने इस पोस्ट को अभिनव ने अपना पुलिस स्टेटमेंट बताया है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के अंदर भेदभाव से लेकर नेपोटिज़्म का मुद्दा गरमा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के बड़े परिवार या किसी गॉडफादर से जुड़ा होने और बिना गॉडफादर के संघर्ष करने वाले जैसे सवाल उठाए जा रहे हैं।
ऐसे सवाल कंगना रनौत, कोएना मित्रा, अनुभव सिन्हा, निर्माता निखिल द्विवेदी के साथ हेयर स्टाइलिस्ट सपना मोती भगनानी और खेल जगत की बबीता फोगाट जैसे तमाम लोगों ने इस तरह के सवाल उठाए हैं।
अभिनव ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि यशराज फिल्म्स की एजेंसी ने शायद सुशांत सिंह को यह कदम उठाने के लिए आगे प्रेरित किया है और इस मामले की इस एंगल से भी जांच होनी चाहिए। इस तरह की एजेंसी आर्टिस्ट का करियर बनाती नहीं बल्कि बिगाड़ती हैं। मैंने ख़ुद ऐसा लंबे समय तक महसूस किया है। ये बिना बोले हुए कोड ऑफ कंडक्ट हैं। ये एजेंसी आर्टिस्ट को साइन करने के बाद खूब मनमानी करती है।
अपने अनुभव के बारे में अभिवन ने लिखा, ''दबंग' की मेकिंग के समय मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब अरबाज खान, सोहेल खान और उनका परिवार ना सिर्फ मुझे धमकाकर डराया करते थे, बल्कि ये लोग मेरे करियर तक को कंट्रोल करना चाहते थे। अरबाज़ ने इसके बाद मेरी दूसरी फिल्म का प्रोजेक्ट भी अपनी पावर का इस्तेमाल कर छीन लिया था, जिससे मुझे नुकसान हुआ और 'दबंग' की रिलीज़ के वक़्त मुझे नेगेटिव फ्रेम कर मेरी पब्लिसिटी की गई।'
अभिनव ने 'खान' ब्रदर्स पर धमकाने और साथ ही उनके परिवार को तोड़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने लिखा,' मेरी पर्सनल लाइफ़ में उथल-पुथल हुई और मामला यही नहीं रुका। मुझे अलग-अलग नंबरों से धमकी भी दी गई, तब मैंने पुलिस कम्प्लेंट की थी।'
अभिनव का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद अब इन लोगों को उजागर करना जरूरी है, जो अपनी मनमानी कर आर्टिस्ट के साथ ऐसा सलूक करते हैं और इन लोगों में सबसे बड़े सरगना हैं सलमान खान।
अपनी लड़ाई को लेकर अभिनव ने कहा कि वो हार नहीं मानने वाले हैं। उन्होंने लिखा,'दुर्भाग्य से सच मेरे पक्ष में है और मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानने वाला हूं। मैं तब तक लड़ता रहूंगा जब तक मैं उनका या अपना अंत नहीं देख लेता हूं । पूरी सहिष्णुता के साथ । यह वापस लड़ने का समय है।'
अनुभव ने बॉलीवुड में काम कर रहे लोगों को लेकर भी बहुत कुछ लिखा है। उन्होंने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने वह बड़ी समस्या को हमारे सामने लाकर रख दिया है, जिससे हम सब लड़ रहे हैं। वास्तव में क्या है जो एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए मजबूर कर सकता है? मौत का डर इस समस्या का एक छोटा-सा हिस्सा है। जैसे-मीटू आंदोलन एक कहीं ज्यादा बड़ी परेशानी थीं।'
अनुभव ने अपने पोस्ट में और बहुत सारी बातें लिखी हैं। उन्होंने इस बात का दावा किया है टेलैंट मैनेजमेंट एजेंसिया रॉ टेलैंट को रोकती हैं। इसके अलावा कैसे लोगों को कुच्रक में फंसाया जाता है। अपनी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने के लिए अभिनव ने अपील भी की है।
आप उनका पूरा पोस्ट यहां पढ़ सकते हैं
My appeal to the Government to launch a detailed investigation.
Rest in peace Sushant Singh Rajput… Om Shanti.. But...
Posted by Abhinav Singh Kashyap on Monday, June 15, 2020
वैसे यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी अभिनव कई बार अपने इस फेसबुक पेज पर सलमान खान एंड फैमिली पर हल्ला बोलते रहते हैं।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ
इस तरह लालच में पड़ कर अभिनव कश्यप ने खुद को राहुल गांधी बना लिया - अभिनव कश्यप ने दूसरी गलती ये की के अपने करीबियों को बता दिया की किस तरह सुहैल ने उस का पप्पू बनाया है - ये खबर सुहैल को लग गयी और सुहैल ने अभिनव कश्यप के करियर की माँ बहन एक करना शुरू कर दी - इस लिए कहते है लालच बुरी बला है