अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में पूरे किए 20 साल, 'रिफ्यूजी' को बताया स्पेशल
अभिषेक बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में बीस साल पूरे हो गए हैं। जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिषेक ने इस फिल्म को स्पेशल कहा। साथ ही यह भी कहा कि यह फिल्म उनके लिए एक अमेजिक एक्सपीरियंस रही है।
अभिषेक बच्चन की डेब्यू फिल्म 'रिफ्यूजी' 30 जून 2000 को सिनेमाघरों में उतरी थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर नज़र आई थीं। करीना और अभिषेक की यह पहली फिल्म यानी डेब्यू फिल्म थी।
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म के रिलीज़ की बीसवीं सालगिरह के मौके पर अभिषेक ने फिल्म से जुड़ी एक पोस्ट भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
अभिषेक लिखते हैं, '#RoadTo20 आज से 20 साल पहले जेपी जत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' रिलीज हुई थी। करीना कपूर खान को इस वर्ल्ड में इंट्रोड्यूस किया गया। आपकी पहली फिल्म हमेशा स्पेशल होती है। 'रिफ्यूजी' भी मेरे लिए एक अमेजिंग एक्सपीरियंस रहा। एक न्यूकमर को लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए होता। जेपी साहब बहुत अच्छे टीचर थे। वो केयर करने वाले और अच्छा गाइडेंस देने वाले थे। पूरी कास्ट एंड क्रू काफी सपोर्टिव, धैर्यवान और हिम्मत देने वाली थी। सभी के लिए मेरा प्यार और सम्मान।'
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, 'यह एक आशीर्वाद और सौभाग्य है कि हम पिछले 20 सालों के काम को देख पा रहे हैं। कोई भी एक्टर आपको बताएगा, फिल्म बनाना एक बहुत बड़ा सम्मान है। 20 साल सर्वाइव करना अकल्पनीय लगता है। सबसे अच्छा हिस्सा मुझे लगता है जैसे मैं अभी शुरू कर रहा हूं। मेरे पास साबित करने के लिए बहुत कुछ है। बहुत कुछ करने के लिए और मैं इंतजार नहीं कर सकता... हालांकि, ये मेरे परिवार के बिना संभव नहीं था।'
आगे अभिषेक ने लिखा, 'फैमिली मेरी प्रेरणा, मेरी ताकत, मेरा साइलेंट सपोर्ट रही है। मुझे क्या चाहिए ये पता लगाने के लिए, उन्होंने मुझे बिना किसी दबाव के स्वतंत्रता दी। उन्होंने मुझे बताया कि जब उन्हें मेरी परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई और जब मेरी परफॉर्मेंस उन्हें अच्छी लगी, तो उन्होंने मुझे प्यार किया। मैं उनकी वजह से हूं और मुझे उम्मीद है, किसी दिन वो पीछे मुड़कर देखेंगे और मुझ पर गर्व महसूस करेंगे। खैर, अब ये एंड की तरह लग रहा है... ये इसके आस- पास कहीं नहीं है। जैसा मैंने कहा, मैं अभी शुरू कर रहा हूं और 'मुझे सोने से पहले बहुत दूर जाना है।'
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ