सोनू निगम के 'म्यूज़िक माफिया' बयान के समर्थन में उतरे अदनान सामी, अलीशा चिनॉय और मोनाली ठाकुर
सोनू निगम के बाद 'म्यूजिक माफिया' पर भड़के अदनान सामी, अलीशा चिनॉय। जहां अदनान ने कहा, 'ईश्वर के लिए ये सब बंद करो और उन्हें सांस लेने का मौका दो जो वाकई में टैलेंटेड हैं और पुराने खिलाड़ी हैं। म्यूजिकली और सिनेमैटिकली उन्हें रचनात्मक सुकून दो।' वहीं अलीशा ने लिखा, 'यह एक जहरीली इंडस्ट्री है।' इनके अलावा मोनाली ठाकुर भी सोनू निगम के सपोर्ट में उतरीं और कहा कि मैंने यहां अवसर की तलाश बंद कर दी।
बॉलीवुड में एक फिर से नेपोटिज्म, गैंगबाजी और बुलिंग को लेकर शुरू हुई बहस तेज हो गई है। इस बार तो म्यजिक इंडस्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया है। कई जाने माने गायक म्यूजिक माफिया का विरोध कर रहे हैं।
सोनू निगम के बाद सिंगर अदनान सामी और अलिशा चिनॉय ने भी इंडस्ट्री के म्यूजिक माफिया के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। अदनान ने सोमवार रात को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि अब भारतीय फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में बदलाव लाने की ज़रूरत है।
अदनाना ने लिखा, ' भारतीय फिल्म और संगीत उद्योग को गंभीरता के साथ एक बहुत बड़े उठापटक की जरूरत है। खासतौर पर संगीत, नए गायकों, वरिष्ठ गायकों, म्यूजिक कंपोजर्स और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स के मामले में, जिनका बुरी तरह शोषण हो रहा है। या तो उनकी तानाशाही सहो, या फिर तुम बाहर... 'क्रिएटिविटीर' को लोग कंट्रोल कर रहे हैं, जिन्हें यह नहीं पता कि 'क्रिएटिविटी' क्या होती है और फिर भी वो भगवान बनने की कोशिश कर रहे हैं??'
उन्होंने आगे लिखा, 'ईश्वर के लिए यह सब बंद करो और उन्हें सांस लेने का मौका दो, जो वाकई में टैलेंटेड हैं और पुराने खिलाड़ी हैं। म्यूजिकली और सिनेमैटिकली उन्हें रचनात्मक सुकून दो। फिल्मों और संगीत के माफियाओं तुमने खुद को अपने गुरूर से बांध रखा है, और खुद को स्वघोषित भगवान बना रखा है। क्या तुमने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि कला और रचनात्मकता के पर्यावरण को कभी नियंत्रित नहीं करना चाहिए।'
अदनान आगे लिखते हैं, 'बस अब बहुत हुआ, अब यहां से खिसकना होगा, परिवर्तन यहां है और वो आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। तैयार हो या नहीं, वो अंदर आ रहा है। अपने आपको संभालो। जैसा कि अब्राहम लिंकन ने कहा था, 'आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय मूर्ख नहीं बना सकते हैं।''
अलीशा चिनॉय ने इंडस्ट्री को 'जहरीला' कहा
वहीं अलिशा चिनॉय ने अदनान सामी की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 'ये एक जहरीली इंडस्ट्री है... जहां मूवी और म्यूजिक माफिया आपको डर और ताकत से नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं... यहां बिना किसी नैतिकता के काम लिया जाता है और कोई निष्पक्ष व्यवहार भी नहीं होता। यहां बेहद छल-कपट से भरे अनुबंधों के साथ काम कराया जाता है और फिर ऐसे जताते हैं, जैसे उन्होंने बहुत बड़ा अहसान कर दिया हो। एक्सक्यूज मी??'
मोनाली ठाकुर ने किया सोनू निगम का सपोर्ट
वहीं मोनाली ठाकुर ने एक इंटरव्यू में सोनू निगम का सपोर्ट करते हुए कहा कि म्यूजिक माफिया बिलकुल मौजूद हैं। किसी को उसका ड्यू नहीं मिल रहा है। मोनाली ने आगे कहा कि इंडस्ट्री का माहौल उन्हें बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता। साथ ही मैंने किसी बॉलीवुड फिल्म में प्लेबैक सिंगिंग के अवसर की तलाश बंद कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि मानसिक शांति के लिए मैंने खुद को इस इंडस्ट्री से बाहर कर लिया है।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ