ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की 'खाली-पीली' होगी ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज़?
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली पीली' 12 जून को सिनेमाघरों में उतरने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा हो नहीं पाया। वहीं हाल ही में ख़बरें आई थीं कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को लेकर लगाई जा रही इन अटकलों को जवाब प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर ने दिया है।
बीते तीन महीनों से न किसी फिल्म की शूटिंग हुई है और ना ही रिलीज़ हुई है। दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया था। इस वजह से कोई भी नई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई।
वहीं बन चुकी फिल्मों को ओटीटी प्लेफॉर्म पर रिलीज़ किया जा रहा है। कुछ फिल्मों के रिलीज़ की घोषणा हो चुकी है, तो कुछ रिलीज़ की जा चुकी हैं और आने वाले दिनों में कुछ और फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने की घोषणा होने वाली है।
इन्हीं फिल्म में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म 'खाली पीली' का नाम लिया जा रहा है। हालांकि, इन अटकलों का जवाब फिल्म के निर्माता अली अब्बास जफर ने दिया है।
एक लीडिंग डेली को दिए अपने इंटरव्यू में फिल्म के को-प्रोड्यूसर अली अब्बास ने कहा, 'फिल्म अभी पूरी नहीं हुई है, जबकि फिल्म का अधिकत्तर हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है। बस थोड़ा ही शूट बचा है। बाकी बचे हिस्से को जल्दी से जल्दी शूट करने का इंतज़ार है।'
वहीं अली अब्बास जफर ने आगे कहा,'अभी, हमारा फोकस फिल्म को पूरा करने में है। इसके बाद इंतजार किया जाएगा और देखेंगे। हमें नहीं पता कि थिएटर कब खुलेंगे और उसमें कितने लोगों की क्षमता होगी।'
अली अब्बास जफर आगे कहते हैं, 'यह एक कमर्शियल फिल्म है और ईशान और अनन्या की फ्रेश जोड़ी है, जो काफी इंटरेस्टिंग है। उन्होंने शूटिंग के लिए काफी एनर्जी लगाई है। हर किसी ने अच्छा काम किया है और यह एडिट के दौरान दिखा है।'
बता दें फिल्म 'खाली पीली' को जी स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली अब्बास जफर इसके को-प्रोड्यूसर हैं।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ