जैकलीन फर्नांडिज़ लॉकडाउन के दौरान हिन्दी सुधारने के अलावा इन स्किल्स पर कर रही हैं काम
जैकलीन फर्नाडिज लॉकडाउन के दौरान सलमान खान के फॉर्महाउस पर मौजूद हैं, जहां वो न सिर्फ अपनी हिन्दी को सुधारने के लिए कमर कस चुकी हैं, बल्कि वो वीडियो एडिटिंग में भी अपने हाथ आजमा रही हैं। इसके अलावा सुबह-शाम घुड़सवारी कर रही हैं और किताबे पढ़ते हुए समय बिता रही हैं।
कोरोना वायरस की महामारी की वजह से बीते तीन महीने से लगभग सब कुछ रोक थम सा गया है। इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया। लॉकडाउन का यह दौर वाकई सभी के लिए काफी कठिन रहा है। सभी खुद को पॉजिटिव और प्रोडक्टिव रखने की कोशिश कर रहे हैं।
इन्हीं में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज़ भी हैं। जैकलीन, उन लोगों में गिनी जाती हैं, जो ज़िंदगी को पॉजिटिव एटीट्यूड रखती हैं। हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन के दौरान खुद को पॉजिटिव रखने और प्रोडक्टिव बनी रहने के राज पर से पर्दा उठाया है।
हालिया दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'अभी मैं एक फार्महाउस पर हूं। खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि लॉकडाउन की घोषणा से पहले ही मैं यहां आ गयी थी। यहां बिताया समय काफी अच्छा रहा। यहां का वातावरण काफी अच्छा है। ताजी हवा और जानवर हैं।'
अपनी दिनचर्या के बारे में बात करेत हुए जैकलीन कहती हैं, 'मैं रोजाना सुबह और शाम घुड़सवारी करती हूं। यह मुझे वास्तव में बहुत पसंद है। मैं वर्कआउट कर रही हूं और योगा और ध्यान में काफी समय बिताती हूं। मैं रीडिंग करने की भी कोशिश कर रही हूं। मैं जितना संभव हो उतने कोर्स करने की कोशिश कर रही हूं, तो फिलहाल मैं एक हिंदी का कोर्स कर रही हूं और साथ ही एडिटिंग का कोर्स भी कर रही हूं, जिससे मुझे अपने ब्लॉग बनाने और पूरी प्रक्रिया को समझने में मदद मिल रही है, क्योंकि हम ऐसी स्थिति में हैं, जहां मेरे साथ मेरी टीम नहीं है. इसलिए बहुत सी चीजें मुझे खुद ब खुद करना पड़ता है। फिलहाल मैं अपना काम पूरा कर रही हूं।'
लॉकडाउन के दौरान जैकलीन किस तरह अपना काम कर रही हैं। इस पर वो कहती हैं, 'हम भाग्यशाली है कि हमारे पास अभी ज़ूम है। इसलिए हम अपनी कॉन्फ्रेंस मीटिंग कर सकते हैं यानी हमें शारीरिक रूप से मौजूद होने और मीटिंग्स के लिए ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं है। फिलहाल मैं खुद को काफी व्यस्त रखती हूं। यह बहुत अच्छा है कि मैं जितना संभव हो उतना प्रोडक्टिव बनने की कोशिश कर रही हूं और शायद यही मेरे लिए एकमात्र तरीका है।'
जैकलीन साल 2020 में बैक टू बैक सॉन्ग रिलीज के साथ काफी व्यस्त चल रही हैं और साथ ही, ओटीटी पर अपनी डेब्यू फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए खूब वाहवाही बटोर रही हैं।
संबंधित ख़बरें
टिप्पणियाँ