कंगना रनौत ने बॉलीवुड सेलेब्स की सिलेक्टिव सेक्युलरिज़्म लॉबी को लताड़ा

कंगना रनौत बॉलीवुड की सिलेक्टिव सेक्युलरिज़म लॉबी को खूब-खरी खोटी सुनाया। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा सरपंच अजय पंडिता की हत्या पर बुद्धिजीवियों और बॉलीवुड सेलेब्स पर रोष जाहिर किया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कंगना कहती हैं कि तमाम मुद्दों पर बोलने वाले ऐसे मौक़ों पर चुप रह जाते हैं। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों को दोबारा भेजा जाए। 

kangana ranaut slams bollywood selective secularism seeks justice ajay pandita
कंगना रनौत ने कश्मीर में आतंकियों द्वारा सरपंच अजय पंडित की हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स और बुद्धिजीवियों को खूब खरी-खरी सुनाई। 

कंगना ने एक वीडियो में कहा कि तमाम मुद्दों पर बोलने बाले ऐसे मौक़ों पर चुप्पी साध लेते हैं। साथ में कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों को दोबारा भेजा जाए। 

कंगना की टीम ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें वो अजय पंडित की हत्या पर रोष जताते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो की शुरुआत में कंगना एक प्लकार्ड थामा हुआ है, जिस पर लिखा है, 'I Am Hindustan. I Am Ashamed. #JusticeForAjayPandit. Murdered In Anantnag Jammu And Kashmir.' 

कंगना वीडियो में प्लकार्ड दिखाते हुए कहती हैं, 'इस तरह का प्रचार हम अक्सर देखते आए हैं, जो कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के होनहार कलाकार हैं या खुद को बुद्धिजीवी कहते हैं। अक्सर इस तरह के कार्ड्स लेकर, मोमबत्तियां लेकर, पत्थर लेकर, पेट्रोल बम लेकर सड़कों पर निकल जाते हैं। देश को जलाने के लिए या किसी मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए, लेकिन उनकी यह मानवता तभी फूटती है। जब इसके पीछे कोई जिहादी एजेंडा हो। किसी और को इंसाफ दिलाना हो, तो इनके मुंह से चूं तक नहीं होती, जिस तरह भेड़िया भेड़ की खाल में छिपा होता है। जिहादी एजेंडा वाले लोग, सेक्युलरिज़्म की खाल में छिपे रहते हैं।'

कंगना अजय पंडित की हत्या का मुद्दा उठाते हुए कश्मीर में इस्लाम के इतिहास का भी जिक्र करती हैं। कंगना आगे प्रधानमंत्री मोदी से गुज़ारिश करते हुए कहती हैं, 'पंडितों को कश्मीर वापस भेजा जाए, उन्हें उनकी जमीन वापस दी जाए और हिन्दुइज्म की फिर से स्थापना की जाए। अजय पंडित जी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए।' 


संबंधित ख़बरें 

टिप्पणियाँ