'नागिन 4' के 'देव' विजेंद्र कुमेरिया हुए फेक कास्टिंग कॉल के शिकार

विजेंद्र कुमेरिया ने खुलासा किया कि मोहित नाम का शख्स फर्जी कास्टिंग डायरेक्टर बन कर रणबीर कपूर और यामी गौतम के साथ एक वेब सीरीज़ के लिए उनको कास्ट करने की बात कर रहा था। मोहित काफी हद तक खुद पर भरोसा दिलाने में कामयबा रहा, लेकिन आखिर में विजेंद्र ने उसे पकड़ ही लिया। 

vijendra kumeria became a victim of fake casting call
'उड़ान' और 'नागिन 4' के अभिनेता विजेंद्र कुमेरिया ने खुलासा किया है कि हाल ही में वो एक फेक कास्टिंग कॉल के शिकार हुए हैं। शुरू में वह शख्स खुद पर यकीन दिलाने में कामयाब रहा, 

विजेन्द्र ने खुद से साथ घटी इस घटना का उदाहरण देते हुए, संघर्षरत कलाकारों को इस तरह की ठगी से सावधान रहने के लिए भी कहा है। 

इस वाकये के बारे में विजेंद्र ने बताया, 'कुछ दिन पहले ही मुझे कॉल आया था कि हम अमेज़न प्राइम वीडिया और रिलायंस की एक वेब सीरीज की कास्टिंग कर रहे हैं। मेन लीड रणबीर कपूर है और उनके साथ यामी गौतम नजर आने वाली हैं। हम पैरलर लीड के लिए एक और अभिनेता की तलाश कर रहे हैं। अब 8-9 साल से एक टीवी एक्टर होने के नाते मुझे अच्छे से पता है कि टीवी शोज और बाकी प्रोडक्शन हाउस के लिए कौन-कौन कास्टिंग करता है, लेकिन बात जब ओटीटी और फिल्म्स की आती है, तो मुझे ज्यादा नहीं पता है क्योंकि अभी तक मैंने यहां पर कोई काम नहीं किया है और जिस शख्स ने मुझे कॉल किया था, वो काफी प्रोफेशनल लग रहा था और मुझे एक सेकंड के लिए भी नहीं लगा कि वो शख्स झूठ बोल रहा है।'

उन्होंने आगे कहा, 'उसने मेरे साथ एक स्क्रिप्ट भी शेयर की थी और मेरे कैरेक्टर को अच्छे से नैरेट भी कर रहा था और मुझे सेल्फ टेस्ट लेने के लिए कहा, जिसके लिए मुझे थोड़ी गड़बड़ लगी। वीडियो शेयर करने के लिए मैंने जब उससे ईमेल आईडी की मांग की, तो उसने वीडियो को वाट्सएप पर शेयर करने के लिए कहा। इसी के साथ उसने मुझसे कहा था कि मैं वीडियो बनाते समय सिर्फ बॉक्सर ही पहनूं और तब मुझे अहसास हो गया था कि कुछ ठीक नहीं है। मैंने तुरंत उससे कहा कि मुझे समझ आ गया है कि ये फेक कॉल है और मुझे कॉल करना बंद करो।' 

विजेंद्र कहते हैं, 'असल में कास्टिंग डायरेकटर इस तरह की पिक्चर्स की कभी भी मांग नीहं करता। हालांकि, वो सख्स मुझे लगातार कन्विंस कर रहा था, लेकिन तब तक मैं समझ चुका था कि यहां कुछ गड़बड़ है। वहीं मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसके साथ भी ऐसा हो चुका है। फिर मुझे लगा कि ऐसे कई सारे एक्टर्स हैं, जिनके साथ यह हो सकता है। इसलिए मैंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।'

विजेंद्र के सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद उनको भद्दी-भद्दी गालियां भी मिलने लगी। इस बारे में उन्होंने कहा, 'जैसे ही मैंने इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला। उस नंबर से मुझे गालियां और गंदे मैसेजेस आने लगे। मैंने उस नंबर को ब्लॉक किया। मैं इस बारे में शिकायत करने की भी सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि ऐसी चीज़ें बंद होनी चाहिए। साथ मुझे यह भी लगता है कि क्योंकि हम टीवी एक्टर्स हैं, तो जैसे ही वेब सीरीज़ का नाम आता है, हम तुरंत ही उत्साहित हो जाते हैं और ऐसे लोगों का जवाब देने लगते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि यह सब फेक कास्टिंग कॉल्स रहते हैं।'

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ