नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के भाई पर भतीजी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई मीनाज पर अपनी ही भतीजी साशा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दिल्ली के जामिया नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। लिखित शिकायत में 22 वर्षीय साशा ने मीनाज द्वारा दी गई यातनाओं का उल्लेख किया है।

nawazuddin siddiqui niece sasha filed a Complaint against his brother for sexual harasment
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के परिवार को लेकर एक नया बखेड़ा सामने आया है। नवाज़ की भतीजी साशा ने अपने ही चाचा मीनाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 22 वर्षीय साशा दिल्ली में अपने पति के साथ रहती हैं और यहीं जॉब भी करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने जामिय नगर पुलिस थाने में अपने चाचा मीनाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है। 

अपनी शिकायत में साशा ने चाचा द्वारा दी गई यातनाओं का उल्लेख किया है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए साशा ने अपनी आपबीती सुनाई। 

साशा ने बताया, 'जब मेरी उम्र 9 साल थी, तभी से मेरे चाचा ने मेरे साथ ग़लत काम करने और मुझ पर बुरी नीयत रखने की शुरुआत कर दी थी। वह अकसर मुझे गलत तरह से छूने की कोशिश किया करते थे। जब चाचा ने इस तरह की हरकतें शुरू कीं, तो पहले मुझे कुछ समझ नहीं आया करता था, लेकिन तब भी मुझे यह सब बड़ा अजीब लगता था। हालांकि, जब मैंने यब बात अपनी दादी और पिता को बताया तो उन लोगों ने मेरा भरोसा नहीं किया। यही नहीं घर का बाकी कोई सदस्य भी मेरी बात नहीं सुनता था।'

उन्होंने आगे कहा, 'बुरे बर्ताव व मारपीट के चलते मेरी मां मुझे और पापा दोनों को छोड़कर चली गयीं थीं। बड़े होने के दौरान सबने मेरी खूब उपेक्षा की और पापा ने कभी मेरा खयाल नहीं रखा और न ही यौन शोषण की बात पर कभी मेरा साथ दिया।' 

वो कहती हैं, ' मेरे अठारह साल होने तक मेरे चाचा मुझ से गलत हरकत करने की कोशिश करते रहे। उत्तर प्रदेश के पैतृक गांव बुढाणा से लेकर, मेरी बुआ के देहरादून स्थित घर और दिल्ली के घर में भी चाचा ने मुझे कई बार छूने और जबर्दस्ती की कोशिश की।'

अपनी आपबीती में आगे कहती हैं, 'सितम्बर 2017 में चाचा ने सभी हदें पार करने की कोशिश करते हुए मेरे साथ यौन संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती की। उस दौरान मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट भी की गयी। उस वक्त मुझे पेट में काफी चोटें आईं थीं, जिसकी तस्वीरें आज भी मेरे पास सबूत के तौर पर मौजूद हैं। जब मेरे साथ यह घटना घटी, तब मैं 18 साल की हो चुकी थी।'

जब साशा से इस मामले में नवाज़ुद्दीन सिद्दीका से बात करने का सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, 'साल 2017 से पहले भी चाचा द्वारा की गयी हरकतों के बारे में भी मैंने बड़े पापा (नवाज) से बात की थी। मैंने उनसे कहा करती थी कि मुझे चाचा की ऐसी हरकतों से डर लगता है और मैं जहां कहीं भी जाती हूं, मुझमें एक असुरक्षा की भावना सी रहती है, लेकिन मेरी इन बातों को सुनने के बाद बड़े पापा (नवाज) हमेशा ही मुझे कहा करते थे, 'ऐसा नहीं कहते, वो तुम्हारे चाचा हैं। वो तुम्हारे साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? तुम यह सब मत सोचा करो।'

साशा ने यह भी बताया कि उनकी और नवाज़ की काफी अच्छी बॉन्डिंग थी, लेकिन चाचा मीनाज के खिलाफ वो उनकी बात पर भरोसा ही नहीं करते थे और हमेशा चुप रहने की हिदायत भी दिया करते थे। 

वो आगे कहती हैं, 'मेरी मां ने लव मैरीज की थी, लेकिन उन्हें घर में कभी इज्जत नहीं मिली, बल्कि बात-बात पर वो घरवालों के ताने, बेइज्जती और मारपीट का शिकार होती रहीं। ऐसे में वो घर छोड़कर चली गयीं थीं। तब मैं सिर्फ 2 साल की थी। बाद में दूसरी शादी और फिर से बच्चा हो जाने के बाद पापा ने मेरा बिल्कुल ध्यान देना बंद कर दिया था। ऐसे में खुद को बहुत अकेला महसूस करती थी।'

साशा ने कहा, 'साल 2017 में चाचा द्वारा मेरे साथ की गयी जबर्दस्ती की कोशिश और मारपीट की घटना के बारे में जब मैंने बड़े पापा (नवाज) को बताया, तो उन्होंने मुझसे कहा था, 'तुम्हारी मम्मी भी झूठी थी और तुम भी झूठी हो। हम तुम्हारा यकीन कैसे कर लें?'

बता दें कि साशा ने लव मैरिज की है और वो फिलहाल अपने पति सलीम के साथ दिल्ली में रहती हैं। उनका कहना है कि पति उनको हर बात में सपोर्ट करता है। 

बताती हैं, 'दो साल पहले जब मैंने लव मैरिज कर ली थी, तो यह बात मेरे परिवारवालों को ये बात बेहद नागवार गुजरी थी और मेरे पति के खिलाफ मुझे अगवा करने का केस दाखिल किया गया। आज भी मेरे घरवाले मेरे ससुराल वालों को परेशान करते हैं। यदि बड़े पापा (नवाज) चाहते, तो इस मसले‌ में दखल देकर इस मामले को सुलझा सकते थे, लेकिन उन्होंने इसमें भी मेरी मदद नहीं की।'

साशा द्वारा लगाए गए इल्जामों के जवाब में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के परिवार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं मिल पाई है। 

संबंधित ख़बरें

टिप्पणियाँ